छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

5वीं क्लास की बच्ची को दिव्यांग ने पानी भरने घर बुलाया और किया गंदा काम - pendra minor Rape case - PENDRA MINOR RAPE CASE

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 10 साल की मासूम से एक दिव्यांग रोजगार सहायक ने दुष्कर्म किया. दिव्यांग ने ना सिर्फ बच्ची के साथ घिनौना काम किया बल्कि उसके परिवार वालों को किसी से शिकायत नहीं करने को लेकर धमकाने भी लगा.

PENDRA MINOR RAPE CASE
नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 21, 2024, 10:34 PM IST

Updated : May 22, 2024, 10:47 AM IST

नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बेटी से दरिंदगी हुई है. दिव्यांग रोजगार सहायक पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगा है. घर में पानी भरने के बहाने नाबालिग को उसने बुलाया फिर उसे बंधक बनाकर उसके साथ गंदी हरकत की.

दिव्यांग रोजगार सहायक ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म: घटना 20 दिन पुरानी है. दिव्यांग रोजगार सहायक ने पानी भरने के बहाने बच्ची को घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य रोजी रोटी कमाने के लिए दूसरे राज्य गए हुए हैं. बच्ची अपने मां के साथ रहती थी. इसी बात का फायदा आरोपी ने उठाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची के परिवार वालों को शिकायत नहीं करने को लेकर धमकी भी देना लगा. जब परिवार उसकी धमकी से परेशान हो गया तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पेंड्रा थाना क्षेत्र का मामला है. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डिपार्टमेंट्ल इंक्वायरी की भी अनुशंसा की जा रही है- भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

इस बात की शिकायत पुलिस थाने में होते ही आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया. आरोपी रोजगार सहायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.

कुरकुरे के विवाद में किशोर ने अपना जीवन किया समाप्त, जानिए क्यों बढ़ रही बच्चों में सुसाइड की मानसिकता - suicide mentality in Teenager
बेरला नगर पंचायत सीएमओ पर मनमानी का आरोप, बिन बताएं रहते हैं गायब, स्टाफ को नहीं मिला समय पर वेतन - Berla Nagar Panchayat
बालोद में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, रेलवे में टीसी बनाने के एवज में ठगे 24 लाख, नागपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Fraud In Name Of TC Job In Railways
Last Updated : May 22, 2024, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details