बिलासपुर: शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित कालीबाड़ी गली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने अपनी महिला साथी पर चाकू से हमला किया है. महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू मारा: प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रेमी का नाम सनद कश्यप है और जिस पर हमला किया गया है उसका नाम नीलू कश्यप है. दोनों लंबे समय से साथ रहते थे. दोनों ही तलाकशुदा हैं और लिव इन रहते थे. फिलहाल ये आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया.
प्रेमिका की हालत गंभीर: डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति बेहद नाजुक है. उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस: एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया कि सरकंडा शहर में रहने वाली नीलू कश्यप अपने प्रेमी सनद कश्यप के साथ लिव इन में रहती थी. सनद कश्यप ने किसी बात को लेकर नीलू कश्यप पर चाकू से हमला कर दिया. युवती अस्पताल में भर्ती है उसका इलाज किया जा रहा है. आरोपी की तलाश की जा रही है.