रायपुर: बुधवार देर रात आजाद चौक थाना अंतर्गत मोमिनपारा में कुछ लोगों के घर में गौ मांस काट कर बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड की कार्रवाई की थी. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. सीएम विष्णुदेव साय ने भी एक्स पर गौ मांस बेचने वालों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें."
गौ मांस बिक्री के विरोध में प्रदर्शन: रायपुर में गौ मांस बेचे जाने के मामले में सर्व हिंदू समाज सड़क पर उतर आया. उनका कहना है कि गौ तस्करी और गौ मांस बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में जो भी पुलिस अधिकारी दोषी है उन पर भी एक्शन लिया जाना चाहिए. इसी मांग को शुक्रवार को सर्व हिंदू समाज के सैंकड़ों लोगों ने रायपुर एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया.
शुक्रवार सुबह से ही घड़ी चौक पर लोग विभिन्न क्षेत्रों से पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में झंडे और बैनर लिए, अपनी मांगों को बुलंद करते हुए एकत्रित हुए. पूरा क्षेत्र “गौ माता की जय” और “गौ हत्या बंद करो” के नारों से गूंजा. जुलूस के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया. इसके बाद समाज के प्रतिनिधियों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 10, 2025
गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह…
4 सूत्रीय मांग को लेकर एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई: गौ हत्या और तस्करी के अपराधियों को उम्रकैद या फांसी की सजा दी जाए.
माफिया सरगनाओं पर बुलडोजर कार्रवाई: जो लोग इस घिनौने रैकेट को चला रहे हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाए.
लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही: जिस थाना क्षेत्र में यह अपराध हुआ, वहां के पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाए.
रायपुर और छत्तीसगढ़ में विशेष अभियान: रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी के रैकेट को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और सभी गिरोहों का सफाया किया जाए.
विहिप का खाकी पर आरोप: विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी ने बताया कि राजधानी में गौ मांस बेचे जाने से हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची है. गौ तस्करी और गौ मांस बेचने को लेकर छत्तीसगढ़ में कई कानून बने हुए हैं. जिसमें गौ मांस को बेचना और गौ तस्करी करना अपराध है. इस कानून को पालन करवाने का काम खाकी वर्दी यानी पुलिस का है. ऐसे में पुलिस अपने काम में लापरवाही बरत रही है. इस आक्रोश और विरोध को लेकर हिंदू समाज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है.
जिसकी जिम्मेदारी गौ तस्करी रोकने की थी और जिस थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है. उस थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए. शहर और दूसरी जगह पर जहां गौ मास की बिक्री हो रही है उस पर जांच कर तुरंत कार्रवाई करें. अधिकारी ने स्पेशल फोर्स लगाकर इस पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. मंदिर हसौद और सरोना में डेयरियों की जांच कर उन्हें बंद करने का आश्वासन दिया है. संबंधित थाने के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात भी अधिकारी ने स्वीकार की. मांगे पूरी नहीं होती है, तो छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में आंदोलन किया जाएगा.-घनश्याम चौधरी, प्रांत सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर सैकड़ो की संख्या में हिंदू समाज के लोग, धर्माचार्य, संत, समाजसेवी, युवा और महिलाएं एकत्रित हुए. संतों ने अपने विचार रखते हुए गौ माता की सुरक्षा को प्रत्येक हिंदू की नैतिक और धार्मिक जिम्मेदारी बताया.