फलोदी :जोधपुर के बाद अब निकटवर्ती फलोदी जिले में 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा से पूर्व सहपाठी और दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया. फलोदी पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है. जांच लोहावट सीओ शंकरलाल छाबा कर रहे हैं.
डरा कर सामूहिक दुष्कर्म किया:लोहावट सीओ शंकरलाल छाबा ने बताया कि नाबालिग के पिता की रिपोर्ट के अनुसार उनकी 16 वर्षीय बेटी 10वीं की छात्रा है. इस साल जनवरी में सहपाठी ने उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा था. इसके बाद वह बेटी को डरा धमकाकर बात करने लगा. मार्च-अप्रैल में उस सहपाठी ने स्कूल छोड़ दी. 15 जुलाई को पूर्व सहपाठी ने बेटी को फोन कर धमकाकर उसे रात में मिलने के लिए बुलाया. बेटी डर के मारे घर से थोड़ी दूर उससे मिलने चली गई, जहां चार पांच और लोग थे. उन्होंने डरा कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने वीडियो बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देने लगे.