ETV Bharat / sports

अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए यह महान बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल - RUN OUT IN TEST CAREER

क्रिकेट में रन आउट बल्लेबाज को आउट करने के तरीकों में से एक तरीका है.

कपिल देव, पीटर में और पॉल कॉलिंगवुड
कपिल देव, पीटर में और पॉल कॉलिंगवुड (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 11, 2025, 4:25 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 5:15 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिस में एक बल्लेबाज को 10 तरीके से आउट किया जा सकता है. इन्हीं तरीकों में से एक तरीका रन आउट का भी है. खास बात यह है कि इस तरह से आउट होने वाले बल्लेबाज का विकेट न तो गेंदबाज के खाते में जाता है और न विकेटकीपर के खाते में.

कोई भी बल्लेबाज उस वक्त रन आउट होता है जब वो गोंद खेलने के बाद रन लेने की कोशिश करता है लेकिन उसके रन पूरा करने से पहले फील्डर गेंद को स्टंप पर मार दे तो वो बल्लेबाज रन आउट हो जाता है. इस तरह से सबसे ज्यादा खिलाड़ी टी20 और वनडे में आउट होते है क्योंकि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में रन बनाने की जल्दी होती है.

लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन बनाने की जल्दी नही होती है फिर भी खिलाड़ी अपनी गलत कॉल या मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से रन आउट हो जाते हैं. हाल ही खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली और जायसवाल का मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से जायसवाल 84 के स्कोर पर रन आउट हो गए थे जो काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा.

वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 महान खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जो इस लंबे फॉर्मेट में कभी रन आउट नहीं हुए. इस लिस्ट में भारत पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के क्रिकेटर शामिल हैं. आज हम इन्हीं पांच खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालेंगे.

1- कपिल देव (भारत)
इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का नाम सबसे ऊपर है. अपने 16 साल के टेस्ट करियर में कपिल देव कभी भी रन आउट नहीं हुए. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में विश्व कप का खिताब जीता था. कपिल देव ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. 1978 से 1994 तक कपिल ने 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक के साथ कुल 5,248 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 434 टेस्ट विकेट भी लिए. कपिल देव ने 225 वनडे मैच भारत के लिए खेले जिसमे एक शतक और 14 अर्धशतक के साथ कुल 3,783 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्हों ने 253 विकेट हासिल किए.

कपिल देव
कपिल देव (Getty Images)

2. मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)
पाकिस्तान से भी कई दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं. सईद अनवर से लेकर शाहिद आफरीदी तक कई ऐसे खिलाड़ी गुजरे हैं जिन्होंने दुनिया में अपना नाम बनाया. वैसे पाकिस्तान की धरती तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है इस धरती ने वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे खतरनाक गेंदबाज को जनम दिया, लेकिन पाकिस्तान का एक बल्लेबाज ऐसा भी है जो अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुआ. उसका नाम है मुदस्सर नजर है. मुदस्सर नजर ने पाकिस्तान के लिए 76 टेस्ट मैचों में 4114 रन बनाए, जिसमें 10 शतक शामिल हैं, जबकि 122 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2653 रन बनाए. मुदस्सर नजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं.

मुदस्सर नजर
मुदस्सर नजर (Getty Images)

3. पीटर में (इंग्लैंड)
इस इंगलिश खिलाड़ी का पूरा नाम 'पीटर बार्कर हॉवर्ड मे' है. पीटर मे इंग्लैंड के न सिर्फ एक खिलाड़ी थे बल्कि वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज भी थे. वो भी अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. पीटर ने 1951 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और इंग्लैंड के लिए कुल 66 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 13 शतक और 22 अर्धशतक के साथ कु 4537 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 285 रन था.

पीटर में
पीटर में (Getty Images)

4. ग्रीम हिक (इंग्लैंड)
ग्रीम हिक का जन्म जिम्बाब्वे में हुआ था लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला. ग्रीम ने इंग्लैंड के लिए 1991 - 2001 के बीच 65 टेस्ट और 120 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3,383 रन बनाए. इस दौरान वो कभी भी रन आउट नहीं हुए. ग्रीम ने 120 वनडे मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने 5 शतक और 27 अर्धशतक के साथ टोटल 3,846 रन बनाए.

ग्रीम हिक
ग्रीम हिक (Getty Images)

5. पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले पॉल कॉलिंगवुड एक शानदार ऑलराउंडर थे. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 68 टेस्ट मैचों में 4,259 रन बनाए, लेकिन वो कभी भी अपने पूरे टेस्ट करियर में रन आउट नहीं हुए. पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 2010 आईसीसी टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी जीती थी. इस के अलावा कॉलिंगवुड ने 197 वनडे मैच में 5,092 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 36 टी20 मैच भी खेला है जिसमे उन्होंने 3 अर्धशतक के साथ कुल 538 रन बनाए. कॉलिंगवुड ने आईपीएल के भी 8 मैच खेले है.

पॉल कॉलिंगवुड
पॉल कॉलिंगवुड (Getty Images)

यह भी पढ़ें

ड्रॉ जीत हार के अलावा टेस्ट मैच टाई भी हो सकता है! क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ ऐसा, यहां देखें दोनों मैचों के स्कोर

जो कोहली-विलियमसन न कर सके वो रोहित और बाबर ने कर दिखाया, क्रिकेट इतिहास के 4 कप्तान जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में जड़ा शतक

राहुल द्रविड़ से शाहिद अफरीदी तक 8 ऐसे दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए भी क्रिकेट खेला, लेकिन क्यों ?

हैदराबाद: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिस में एक बल्लेबाज को 10 तरीके से आउट किया जा सकता है. इन्हीं तरीकों में से एक तरीका रन आउट का भी है. खास बात यह है कि इस तरह से आउट होने वाले बल्लेबाज का विकेट न तो गेंदबाज के खाते में जाता है और न विकेटकीपर के खाते में.

कोई भी बल्लेबाज उस वक्त रन आउट होता है जब वो गोंद खेलने के बाद रन लेने की कोशिश करता है लेकिन उसके रन पूरा करने से पहले फील्डर गेंद को स्टंप पर मार दे तो वो बल्लेबाज रन आउट हो जाता है. इस तरह से सबसे ज्यादा खिलाड़ी टी20 और वनडे में आउट होते है क्योंकि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में रन बनाने की जल्दी होती है.

लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन बनाने की जल्दी नही होती है फिर भी खिलाड़ी अपनी गलत कॉल या मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से रन आउट हो जाते हैं. हाल ही खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली और जायसवाल का मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से जायसवाल 84 के स्कोर पर रन आउट हो गए थे जो काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा.

वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 महान खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जो इस लंबे फॉर्मेट में कभी रन आउट नहीं हुए. इस लिस्ट में भारत पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के क्रिकेटर शामिल हैं. आज हम इन्हीं पांच खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालेंगे.

1- कपिल देव (भारत)
इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का नाम सबसे ऊपर है. अपने 16 साल के टेस्ट करियर में कपिल देव कभी भी रन आउट नहीं हुए. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में विश्व कप का खिताब जीता था. कपिल देव ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. 1978 से 1994 तक कपिल ने 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक के साथ कुल 5,248 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 434 टेस्ट विकेट भी लिए. कपिल देव ने 225 वनडे मैच भारत के लिए खेले जिसमे एक शतक और 14 अर्धशतक के साथ कुल 3,783 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्हों ने 253 विकेट हासिल किए.

कपिल देव
कपिल देव (Getty Images)

2. मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)
पाकिस्तान से भी कई दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं. सईद अनवर से लेकर शाहिद आफरीदी तक कई ऐसे खिलाड़ी गुजरे हैं जिन्होंने दुनिया में अपना नाम बनाया. वैसे पाकिस्तान की धरती तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है इस धरती ने वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे खतरनाक गेंदबाज को जनम दिया, लेकिन पाकिस्तान का एक बल्लेबाज ऐसा भी है जो अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुआ. उसका नाम है मुदस्सर नजर है. मुदस्सर नजर ने पाकिस्तान के लिए 76 टेस्ट मैचों में 4114 रन बनाए, जिसमें 10 शतक शामिल हैं, जबकि 122 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2653 रन बनाए. मुदस्सर नजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं.

मुदस्सर नजर
मुदस्सर नजर (Getty Images)

3. पीटर में (इंग्लैंड)
इस इंगलिश खिलाड़ी का पूरा नाम 'पीटर बार्कर हॉवर्ड मे' है. पीटर मे इंग्लैंड के न सिर्फ एक खिलाड़ी थे बल्कि वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज भी थे. वो भी अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. पीटर ने 1951 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और इंग्लैंड के लिए कुल 66 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 13 शतक और 22 अर्धशतक के साथ कु 4537 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 285 रन था.

पीटर में
पीटर में (Getty Images)

4. ग्रीम हिक (इंग्लैंड)
ग्रीम हिक का जन्म जिम्बाब्वे में हुआ था लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला. ग्रीम ने इंग्लैंड के लिए 1991 - 2001 के बीच 65 टेस्ट और 120 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3,383 रन बनाए. इस दौरान वो कभी भी रन आउट नहीं हुए. ग्रीम ने 120 वनडे मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने 5 शतक और 27 अर्धशतक के साथ टोटल 3,846 रन बनाए.

ग्रीम हिक
ग्रीम हिक (Getty Images)

5. पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले पॉल कॉलिंगवुड एक शानदार ऑलराउंडर थे. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 68 टेस्ट मैचों में 4,259 रन बनाए, लेकिन वो कभी भी अपने पूरे टेस्ट करियर में रन आउट नहीं हुए. पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 2010 आईसीसी टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी जीती थी. इस के अलावा कॉलिंगवुड ने 197 वनडे मैच में 5,092 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 36 टी20 मैच भी खेला है जिसमे उन्होंने 3 अर्धशतक के साथ कुल 538 रन बनाए. कॉलिंगवुड ने आईपीएल के भी 8 मैच खेले है.

पॉल कॉलिंगवुड
पॉल कॉलिंगवुड (Getty Images)

यह भी पढ़ें

ड्रॉ जीत हार के अलावा टेस्ट मैच टाई भी हो सकता है! क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ ऐसा, यहां देखें दोनों मैचों के स्कोर

जो कोहली-विलियमसन न कर सके वो रोहित और बाबर ने कर दिखाया, क्रिकेट इतिहास के 4 कप्तान जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में जड़ा शतक

राहुल द्रविड़ से शाहिद अफरीदी तक 8 ऐसे दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए भी क्रिकेट खेला, लेकिन क्यों ?

Last Updated : Jan 11, 2025, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.