सिद्दीपेट: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में शनिवार को डैम में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई. पांच युवक हैदराबाद के रहने वाले थे, जो घूमने के लिए मरकुर मंडल के कोंडापोचम्मा सागर बांध पर आए थे.
जानकारी के अनुसार, सात दोस्त तैराकी के लिए बांध में उतरे थे, तभी उनमें से पांच युवक डूब गए. पीड़ितों की पहचान धनुष (20), लोहित (17), दिनेश्वर (17), जतिन (17) और श्रीनिवास (17) के रूप में हुई है. इनमें धनुष और लोहित सगे भाई हैं.
हालांकि, दो अन्य युवक बच गए. बाद में उन्होंने अधिकारियों को घटना की सूचना दी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले गई. सुरक्षित बचे युवकों में कोमारी मृगांक (17 वर्षीय) और मोहम्मद इब्राहिम (20 वर्षीय) शामिल हैं.
हैदराबाद के मुशीराबाद, कवडीगुड़ा, खैरताबाद और रामनगर इलाकों के रहने वाले सात युवक दोपहिया वाहन से कोंडापोचम्मा जलाशय पर सैर करने आए थे. एक-एक करके वे जलाशय के पानी में उतरे और कुछ देर पानी में नहाए तथा वीडियो बनाए. इस दौरान वे एक-एक करके गलती से जलाशय के पानी में डूब गए.
मोहम्मद इब्राहिम और कोमारी मृगांक तैर कर बाहर आ गए और पुलिस को घटना के बारे में सूचना की. उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश में खोज और बचाव अभियान चलाया. बाद में पांच युवकों के शव बरामद हुए.
सीएम रेड्डी ने पांच युवकों की मौत पर दुख जताया
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने डैम में डूबने से पांच युवकों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने इस त्रास्दी से सीख लेते हुए जिले के अधिकारियों को डैम पर कड़ी नजर रखने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
15 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग
वहीं, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने इस हादसे पर दुख जताया है. पूर्व मंत्री हरीश राव ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों को 15 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आग्रह किया.
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और बंडी संजय ने भी हादसे पर दुख जताया है. भाजपा नेताओं ने सरकार से मृतकों के परिवारों की मदद करने की अपील की.
यह भी पढ़ें - इमरान खान ने दूसरी पत्नी की हत्या की, शव के टुकड़े कर जलाया, तीन महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा