ETV Bharat / state

सांभरलेक नगर पालिका के पार्षद के तीसरी संतान होने पर स्वायत्त शासन विभाग ने किया निलंबित - COUNCILLOR SUSPENDED OVER 3RD CHILD

सांभरलेक नगर पालिका वार्ड संख्या 25 के पार्षद के तीसरी संतान होने पर स्वायत्त शासन विभाग ने पार्षद वकार यूनुस को निलंबित कर दिया है.

councillor Suspended over 3rd child
वार्ड 25 का पार्षद निलंबित (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 3:59 PM IST

जयपुर. सांभरलेक नगर पालिका पार्षद के तीसरी संतान के मामले में स्वायत शासन विभाग जयपुर ने एक आदेश जारी कर पार्षद वकार यूनुस को निलंबित कर दिया है. स्वायत्त शासन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव कुमार पाल गौतम ने जयपुर जिला कलेक्टर से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर पालिका के वार्ड संख्या 25 के पार्षद वकार यूनुस को नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39(3) के तहत निलंबित करने के आदेश जारी किए.

दरअसल वार्ड संख्या 25 से पार्षद वकार यूनुस के 8 मई, 2023 को तीसरी संतान के रूप में पुत्री ने जन्म लिया था. लेकिन पार्षद वकार यूनुस ने जानकारी छुपाए रखी. ऐसे में जिला कलेक्टर जयपुर को पार्षद के तीसरी संतान होने की शिकायत दर्ज करवाई गई. जिला कलेक्टर के आदेश पर पार्षद के तीसरी संतान होने के मामले की जांच की गई. जांच में पार्षद के दोषी पाए जाने पर जयपुर जिला कलेक्टर ने स्वायत्त शासन विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपी.

पढ़ें: बीकानेर उरमूल डेयरी के अध्यक्ष को तीसरी संतान की जानकारी छुपाने पर खोना पड़ा अध्यक्ष पद - Bikaner URMUL Dairy Chairman

पार्षद की तीसरी संतान होने के मामले में शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने पार्षद वकार यूनुस को निलंबित करने के आदेश जारी किए है. गौरतलब है कि बीकाने में भी साल 2022 में उरमूल डेयरी के अध्यक्ष को तीसरी संतान के चलते पद से हटाया गया था. उन्होंने तीसरी संतान के संंबंध में जानकारी छिपाई थी.

जयपुर. सांभरलेक नगर पालिका पार्षद के तीसरी संतान के मामले में स्वायत शासन विभाग जयपुर ने एक आदेश जारी कर पार्षद वकार यूनुस को निलंबित कर दिया है. स्वायत्त शासन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव कुमार पाल गौतम ने जयपुर जिला कलेक्टर से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर पालिका के वार्ड संख्या 25 के पार्षद वकार यूनुस को नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39(3) के तहत निलंबित करने के आदेश जारी किए.

दरअसल वार्ड संख्या 25 से पार्षद वकार यूनुस के 8 मई, 2023 को तीसरी संतान के रूप में पुत्री ने जन्म लिया था. लेकिन पार्षद वकार यूनुस ने जानकारी छुपाए रखी. ऐसे में जिला कलेक्टर जयपुर को पार्षद के तीसरी संतान होने की शिकायत दर्ज करवाई गई. जिला कलेक्टर के आदेश पर पार्षद के तीसरी संतान होने के मामले की जांच की गई. जांच में पार्षद के दोषी पाए जाने पर जयपुर जिला कलेक्टर ने स्वायत्त शासन विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपी.

पढ़ें: बीकानेर उरमूल डेयरी के अध्यक्ष को तीसरी संतान की जानकारी छुपाने पर खोना पड़ा अध्यक्ष पद - Bikaner URMUL Dairy Chairman

पार्षद की तीसरी संतान होने के मामले में शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने पार्षद वकार यूनुस को निलंबित करने के आदेश जारी किए है. गौरतलब है कि बीकाने में भी साल 2022 में उरमूल डेयरी के अध्यक्ष को तीसरी संतान के चलते पद से हटाया गया था. उन्होंने तीसरी संतान के संंबंध में जानकारी छिपाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.