बाड़मेर : जिले में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से जुड़े वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं. घटना के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के अनुसार, वीडियो संज्ञान में आने के बाद गुड़ामालानी के उपाधीक्षक और थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया है, ताकि इस घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान : मुर्गी चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, बेहोशी की हालत में मिला
युवक के साथ बेरहमी से मारपीट : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सामने आए वीडियो और फोटो बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के हैं. ये घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के पैरों को रस्सी से बांधकर उसे पेड़ से लटकाया गया है और वह जोर-जोर से चिल्ला रहा है. पास में खड़े लोग युवक से कह रहे हैं, "कबूल कर, तूने बाइक चुराई है." युवक कहता है कि वह बता रहा है, तब लोग उससे कह रहे हैं, "जल्दी बता, कहां रखी है."
इसके अलावा दो और फोटो सामने आए हैं. एक फोटो में युवक के दोनों पैरों को बांधकर पेड़ से लटकाया गया है, जबकि दूसरे फोटो में युवक के साथ कुछ बुजुर्ग लोग खड़े नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, युवक को चोरी के शक में पकड़ा गया था. वीडियो और फोटो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.