हैदराबाद : आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपके पास टिकट बुक करने के लिए रुपये नहीं हैं, तो भी कोई चिंता की बात नहीं. आप अपना टिकट बिना पैसे के भी बुक करा सकते हैं. इंडियन रेलवे ने ‘Book Now, Pay Later’ नामक सेवा शुरू की है. इसके तहत यात्री टिकट बुकिंग के कुछ दिन बाद भी भुगतान कर सकते हैं. लेकिन यात्रियों को यह सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग कराने पर ही मिलेगी.
बता दें कि यदि आप रेलवे में यात्रा करते हैं तो आपको भी रेलवे के नियम व सुविधाओं के बारे में जानकारी होना जरूरी है. रेलवे टिकट बुकिंग के लिए कई ऑप्शन मुहैया कराता है. इसके लिए आपको रेलवे की ‘Book Now, Pay Later’ सेवा के बारे में जानना आवश्यक है. रेलवे यह सेवा उन लोगों को दे प्रदान कर रहा है जिनके पास टिकट बुक करने के लिए पैसे नहीं होते.
आईआरसीटीसी की ‘Book Now, Pay Later’ सेवा का प्रयोग करके रिजर्वेशन किया जा सकता है, जिसके लिए बाद में पेमेंट करने का ऑप्शन भी है.
किस प्रकार बुक करें टिकट?
बिना पैसे का भुगतान किए ही टिकट बुकिंग की प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. इसमें कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा. वहीं पे लेटर सेवा का लाभ लेने के लिए, IRCTC वेबसाइट के भुगतान पेज पर ‘ePaylater’ दिखाई पड़ेगा.
आपके के द्वारा टिकट बुक करने के लिए ‘ePaylater’ का चयन किेए जाने के बाद पेमेंट लिंक के साथ एक ईमेल और मैसेज मिलेगा. इसमें 14 दिनों के अंदर पेमेंट किया जा सकेगा. इसके अलावा, नियमों में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि यदि 14 दिनों के अंदर भुगतान नहीं किया जाता है, तो अतिरिक्त चार्ज लगाया जा सकता है या फिर टिकट कैंसल किया जा सकता है.
जनरल टिकट को कैसे बुक करें
जनरल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC ऐप या साइट पर लॉग इन करें. इसके बाद जहां बुक नाउ ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा, जहां पर कुछ जानकारी और कैप्चा कोड आपको भरना होगा. इसके बाद पेमेंट का पेज खुलेगा जिसमें भीम एप, नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड का विकल्प दिखाई देगा, जिसके जरिए पेमेंट कर टिकट बुक किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें - सिकंदराबाद से महाकुंभ मेला के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए कितना है किराया