प्रियांक शर्मा, अजमेर : आनासागर झील कभी देशी-विदेशी परिंदों के लिए स्वर्ग मानी जाती थी, लेकिन यहां अब विदेशी परिंदों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. पहले जहां आनासागर झील परिंदों से गुलजार रहती थी, वहीं अब कुछ प्रजातियां नजर नहीं आतीं और कई की संख्या में कमी भी आई है.
आनासागर झील अजमेर शहर के बीचोंबीच स्थित एक खूबसूरत मानव निर्मित जलाशय है, जो वर्षों से पक्षियों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही है. खासकर सर्दियों और बारिश के मौसम में इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है. हर साल ठंड के मौसम में कई देशी-विदेशी पक्षी यहां आते हैं, 3-4 महीने तक रहते हैं और फिर वापस अपने वतन लौट जाते हैं. झील का शांत वातावरण और यहां उपलब्ध प्राकृतिक भोजन उन्हें बार-बार यहां आने के लिए आकर्षित करता है.
बदले हालात, सिमटती झील : पक्षी विशेषज्ञ डॉ. आबिद अली खान बताते हैं कि पिछले ढाई दशकों में आनासागर के हालात काफी बदल गए हैं. अजमेर शहर की बढ़ती आबादी और शहरीकरण के कारण झील का क्षेत्रफल कम हो गया है. झील के चारों ओर बसावट बढ़ने से पक्षियों के लिए जरूरी वेटलैंड क्षेत्र सिकुड़ गया है. इससे प्रवासी पक्षियों की संख्या काफी घट गई है और कई प्रजातियों ने तो आनासागर में बसेरा डालना ही छोड़ दिया है. साथ ही जल प्रदूषण और बढ़ती मानवीय गतिविधियां भी पक्षियों को यहां आने से रोक रही हैं.
इसे भी पढ़ें- 5000 किमी का सफर तय कर हिमालय की ऊंचाई पार करता है बार-हेडेड गूज, तब पहुंचता है घना
पेलिकन्स से बढ़ी रौनक : डॉ. आबिद अली खान ने कहा कि इस समय आनासागर झील में कुछ ही प्रवासी पक्षी आए हैं, जिनमें डलमेशियान पेलिकन्स, ग्रेट व्हाइट पेलिकन्स, स्पून बिल, नॉर्दर्न शोवलर, वाइट हेडेड गल, कॉमन गल, ग्रेट कोरमोरेंट्स शामिल हैं. पेलिकन्स की उपस्थिति झील की सुंदरता को और निखार रही है. ये पक्षी झील में मछलियों का शिकार कर भोजन प्राप्त करते हैं और समूह में रहते हैं. आनासागर झील में वर्ष 2024 में 37 अलग-अलग नस्ल के देसी-विदेशी परिंदे आए थे. इनमें इनकी कुल संख्या 943 थी. पक्षी विशेषज्ञ बताते हैं कि वर्ष 2025 को लेकर गणना 28 जनवरी से शुरू होगी, जो 2 फरवरी तक चलेगी.
नॉर्दर्न शॉवलर की संख्या में गिरावट : डॉ. आबिद के अनुसार इस बार पेलिकन्स की संख्या लगभग 270 के आसपास है, लेकिन नॉर्दर्न शॉवलर बतखों की संख्या घटी है. झील में मछली पालन और मोटरबोट का शोर इन शर्मीले पक्षियों को प्रभावित कर रहा है, जिसके चलते ये पक्षी अब यहां आने से कतरा रहे हैं. इसके अलावा कॉमन टील और गाडवेल जैसी अन्य बतखों की आमद में भी कमी आई है. पहले की तुलना में इनकी संख्या में गिरावट पक्षा प्रेमियों के लिए चिंता का विषय बन गई है.
इसे भी पढ़ें- बर्ड फ्लू से जैसलमेर में मेहमान पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी, प्रशासन अलर्ट
लंबे पैर वाले पक्षियों ने कहा अलविदा : झील के किनारे पाए जाने वाले लंबे पैरों वाले पक्षी जैसे पाइड अवोसेट, स्पूनबिल, कॉमन स्नाइप, गॉडविट अब झील में नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, जिले के अन्य जलाशयों में इन्हें देखा जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार ठंड के देर से आगमन और जलाशयों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के कारण प्रवासी पक्षी देरी से पहुंचे हैं. इसके अलावा, जल स्तर में असंतुलन और प्रदूषण भी इन पक्षियों के प्रवास को प्रभावित कर रहा है.
पक्षियों को न दें अनाज : डॉ. आबिद अली खान ने कहा कि झील पर पक्षियों को देखकर कई लोग उन्हें दाना डालते हैं, लेकिन ऐसा करना झील के पानी को प्रदूषित कर सकता है. ये प्रवासी पक्षियों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. पक्षी विशेषज्ञों का कहना है कि पक्षी अपनी प्राकृतिक पारिस्थितिकी से भोजन प्राप्त करने में सक्षम हैं, इसलिए उन्हें तला-भुना या पका हुआ भोजन न दें. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात की समझ होनी चाहिए कि अनजाने में वे पक्षियों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सांभर झील में ग्रेट व्हाइट पेलिकन का डेरा, दुर्लभ पक्षियों को देख पक्षी प्रेमी रोमांचित
पक्षी विशेषज्ञों का कहना है समाज को जागरूक करने और झील को संरक्षित करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाले वर्षों में भी आनासागर झील पक्षियों के लिए सुरक्षित आश्रय बनी रहे. सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, जैसे कि झील का संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण अनुकूल नीतियां लागू करना. साथ ही, झील के आसपास कचरा प्रबंधन और स्वच्छता अभियानों को प्रभावी रूप से लागू किया जाना चाहिए. यदि सही कदम उठाए जाएं और पर्यावरण को बचाने की दिशा में समर्पित प्रयास किए जाएं, तो आनासागर झील एक बार फिर प्रवासी पक्षियों के लिए स्वर्ग साबित हो सकती है.