राजसमंद: जिले के भीम कस्बे में शनिवार को एक शातिर युवक दिनदहाड़े ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और करीब 12 लाख रुपए के 40 सोने के टॉप्स की पोटली लेकर फरार हो गया. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित कारोबारी को जब इसका पता चला, तब तक बदमाश भाग चुका था. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
भीम थाना प्रभारी हेमंत चौहान ने बताया कि कस्बे में नवदुर्गा ज्वेलर्स के मालिक खीमराज सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि एक युवक मोटरसाइकिल से दुकान पर आया और उसने दुकान में कान के आभूषण, विशेष रूप से सोने के टॉप्स खरीदने की इच्छा व्यक्त की. दुकान के मालिक खीमराज ने उसे अलग अलग आभूषण दिखाए. युवक ने एक पोटली में 40 सोने के टॉप्स देखे. इसी दौरान उसने कारोबारी को बातों में उलझा लिया और टॉप्स की पोटली जेब में रख कर फरार हो गया.
पढ़ें: देर रात ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, लाखों की चोरी का अनुमान
थानाधिकारी ने बताया कि बाद में जब ज्वेलर से सोने के टॉप्स की पोटली तलाशी तो वह नहीं मिली. इस पर उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी, उसमें युवक की चोरी सामने आ गई. इस तरह पहले उसने ग्राहक बनकर दुकानदार के विश्वास को जीत लिया, फिर चुपके से आभूषणों की पोटली जेब में डालकर निकल गया. चौहान ने बताया कि मोटरसाइकिल पर बैठकर वह मौके से निकल गया. फुटेज देखने से लगता है कि वह प्लानिंग से इस काम के लिए आया था.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उसकी मोटरसाइकिल के नंबर और अन्य ब्योरे भी प्राप्त किए. इसके बाद तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी की खोज शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक पुलिस को आरोपी का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस वृत निरीक्षक हेमंत चौहान और उनकी टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की.