कुचामनसिटी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के अंतर्गत विकसित राजस्थान -2047 का डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए सोमवार को डीडवाना पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विकसित राजस्थान 2047 का डाक्यूमेंट के सुझाव तैयार किए गए.
इस कार्यशाला में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी के साथ ही कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, सहकारिता विभाग, कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी, वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषकों, कृषि उद्यमी, किसान संगठन एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कल्प वर्मा ने बताया कि विकसित राजस्थान 2047 का डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए तथ्यपरक एवं सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए गए. इन्हें संकलित कर सरकार को भेजा जाएगा.