ETV Bharat / sports

सचिन-कोहली को आउट करने वाला खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार, क्रिकेट जगत में सनसनी - MATCH FIXING IN CRICKET

MATCH FIXING IN CRICKET: दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे समेत तीन खिलाड़ीयों को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार
दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार (Getty image)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 30, 2024, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: डरबन में इस समय साउथ अफ्रीका और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मेजबान साउथ अफ्रीका इस मैच में मजबूत स्थिति में है और जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के लिए करीब 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाहो त्सोत्सोबे को साउथ अफ्रीकी आपराधिक जांच विभाग ने शुक्रवार 29 नवंबर को गिरफ्तार किया. त्सोत्सोबे के अलावा दो अन्य पूर्व खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन खिलाड़ियों पर 2015/2016 घरेलू टी-20 रैम स्लैम चैलेंज के दौरान मैच फिक्सिंग योजना में शामिल होने का आरोप.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सात क्रिकेटरों को प्रतिबंधित किया
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोनवाबो त्सोत्सोबे, थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती उन सात क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें 2016 और 2017 में टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने प्रतिबंधित किया था. सात खिलाड़ियों में से गुलाम बोदी पहले ही जेल जा चुके हैं. जीन सिम्स और पुमी मातशिके को दोषी मानने के बाद निलंबित सजा दी गई थी. जिन तीन खिलाड़ियों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. उनकी सुनवाई फरवरी 2025 तक टाल दी गई है. जबकि अल्वीरो पीटरसन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

लोनवाबो त्सोत्सोबे ने 100 से ज्यादा विकेट लिए
लोनवाबो त्सोत्सोबे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने अफ्रीकी टीम की तरफ से 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2013 में भारत के खिलाफ खेला था. लोनवाबो ने अफ्रीका के लिए टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 94 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 18 विकेट लिए हैं.

सचिन-विराट और रोहित को आउट कर चुका है यह खिलाड़ी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे ने तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें सबसे ज्यादा सफलता वनडे क्रिकेट में मिली. त्सोत्सोबे ने 61 वनडे मैचों में 94 विकेट लिए. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े नामों के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 9 विकेट झटके थे. इसके अलावा उन्होंने 23 टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. सोत्सोबे ने दिसंबर 2015 के बाद से क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें

पूर्व एनआईए प्रमुख शरद कुमार को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, फिक्सिंग करने वालो की खैर नहीं

दक्षिण अफ्रीका के सामने श्रीलंका 42 रन पर ढेर, पांच बल्लेबाज खाता भी न खोल सके

नई दिल्ली: डरबन में इस समय साउथ अफ्रीका और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मेजबान साउथ अफ्रीका इस मैच में मजबूत स्थिति में है और जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के लिए करीब 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाहो त्सोत्सोबे को साउथ अफ्रीकी आपराधिक जांच विभाग ने शुक्रवार 29 नवंबर को गिरफ्तार किया. त्सोत्सोबे के अलावा दो अन्य पूर्व खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन खिलाड़ियों पर 2015/2016 घरेलू टी-20 रैम स्लैम चैलेंज के दौरान मैच फिक्सिंग योजना में शामिल होने का आरोप.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सात क्रिकेटरों को प्रतिबंधित किया
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोनवाबो त्सोत्सोबे, थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती उन सात क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें 2016 और 2017 में टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने प्रतिबंधित किया था. सात खिलाड़ियों में से गुलाम बोदी पहले ही जेल जा चुके हैं. जीन सिम्स और पुमी मातशिके को दोषी मानने के बाद निलंबित सजा दी गई थी. जिन तीन खिलाड़ियों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. उनकी सुनवाई फरवरी 2025 तक टाल दी गई है. जबकि अल्वीरो पीटरसन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

लोनवाबो त्सोत्सोबे ने 100 से ज्यादा विकेट लिए
लोनवाबो त्सोत्सोबे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने अफ्रीकी टीम की तरफ से 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2013 में भारत के खिलाफ खेला था. लोनवाबो ने अफ्रीका के लिए टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 94 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 18 विकेट लिए हैं.

सचिन-विराट और रोहित को आउट कर चुका है यह खिलाड़ी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे ने तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें सबसे ज्यादा सफलता वनडे क्रिकेट में मिली. त्सोत्सोबे ने 61 वनडे मैचों में 94 विकेट लिए. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े नामों के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 9 विकेट झटके थे. इसके अलावा उन्होंने 23 टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. सोत्सोबे ने दिसंबर 2015 के बाद से क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें

पूर्व एनआईए प्रमुख शरद कुमार को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, फिक्सिंग करने वालो की खैर नहीं

दक्षिण अफ्रीका के सामने श्रीलंका 42 रन पर ढेर, पांच बल्लेबाज खाता भी न खोल सके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.