नई दिल्ली: डरबन में इस समय साउथ अफ्रीका और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मेजबान साउथ अफ्रीका इस मैच में मजबूत स्थिति में है और जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के लिए करीब 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाहो त्सोत्सोबे को साउथ अफ्रीकी आपराधिक जांच विभाग ने शुक्रवार 29 नवंबर को गिरफ्तार किया. त्सोत्सोबे के अलावा दो अन्य पूर्व खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन खिलाड़ियों पर 2015/2016 घरेलू टी-20 रैम स्लैम चैलेंज के दौरान मैच फिक्सिंग योजना में शामिल होने का आरोप.
[MATCH-FIXING] Hawks’ Serious Organised Crime arrested three (3) former South African cricket players, Ethy Mbhalati (43), Thamsanqa Tsolekile (44) and Lonwabo Lennox Tsotsobe (40), implicated in a match-fixing scheme during the 2015/2016 domestic T20 Ram Slam Challenge. pic.twitter.com/u6DigVl2MX
— South African Criminal Justice System (@RSA_CJS) November 29, 2024
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सात क्रिकेटरों को प्रतिबंधित किया
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोनवाबो त्सोत्सोबे, थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती उन सात क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें 2016 और 2017 में टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने प्रतिबंधित किया था. सात खिलाड़ियों में से गुलाम बोदी पहले ही जेल जा चुके हैं. जीन सिम्स और पुमी मातशिके को दोषी मानने के बाद निलंबित सजा दी गई थी. जिन तीन खिलाड़ियों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. उनकी सुनवाई फरवरी 2025 तक टाल दी गई है. जबकि अल्वीरो पीटरसन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
लोनवाबो त्सोत्सोबे ने 100 से ज्यादा विकेट लिए
लोनवाबो त्सोत्सोबे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने अफ्रीकी टीम की तरफ से 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2013 में भारत के खिलाफ खेला था. लोनवाबो ने अफ्रीका के लिए टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 94 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 18 विकेट लिए हैं.
🚨 Match Fixing Arrest 🚨
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 29, 2024
Former South African cricketers Lonwabo Tsotsobe, Thami Tsolekile, and Ethy Mbhalati have been arrested by the Directorate for Priority Crime Investigation. The arrests stem from their involvement in a match-fixing scandal during the 2015/16 T20 Ram Slam… pic.twitter.com/swPPlc4UpA
सचिन-विराट और रोहित को आउट कर चुका है यह खिलाड़ी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे ने तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें सबसे ज्यादा सफलता वनडे क्रिकेट में मिली. त्सोत्सोबे ने 61 वनडे मैचों में 94 विकेट लिए. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े नामों के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 9 विकेट झटके थे. इसके अलावा उन्होंने 23 टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. सोत्सोबे ने दिसंबर 2015 के बाद से क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है.