हैदराबाद: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम अपने रंग दिखा रहा है. कहीं सर्दी पड़ रही है तो कहीं गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बदलाव को हल्के में ना लें और सावधानी बरतें. वहीं, विभाग ने बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं मौसम का क्या हाल है.
विभाग ने रविवार 26 जनवरी को लेकर कहा कि इस दिन घना कोहरा छाया रहेगा. विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी. आवाजाही में सावधानी बरतें. इसके साथ-साथ विभाग ने उत्तर भारत के लिए विशेष तौर पर चेतावनी जारी की है. पश्चिमी विक्षोभ को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि यह इसके सक्रिय होने से कुछ राज्यों में बारिश होगी.
#WATCH | Uttar Pradesh: A thin layer of fog envelops parts of Ayodhya as cold wave grips the city. pic.twitter.com/aR6bQP7TTJ
— ANI (@ANI) January 23, 2025
राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल
विभाग ने कहा कि बारिश होने की संभावना है. बुधवार रात से ही बादल गरज रहे हैं. बारिश के चलते प्रदूषण में तो कमी आएगी. वही, तापमान भी कुछ कम होगा. बता दें, पिछले दो दिनों से दिल्ली और इसके आसपास के जिलों में तापमान बढ़ रहा था. सप्ताह के आखिरी में तापमान 7 डिग्री. तक गिर सकता है. लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है क्योंकि बारिश का अंदेशा है.
#WATCH | West Bengal: Dense fog witnessed at Sainthia Junction railway station. pic.twitter.com/9RpuBaYIYv
— ANI (@ANI) January 23, 2025
जानिए उत्तर भारत के राज्यों में कैसा है मौसम
बात उत्तर भारत के राज्यों की करें तो आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. इससे गलन और ठिठुरन काफी बढ़ जाएगी. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, बाकी कसर पछुआ पवन पूरी कर देगी. लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा है. बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी इसका असर देखा जा सकता है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल झारखंड, असम समेत पूर्वोत्तर भारत में भी काफी धुंध छाई रहेगी.
#WATCH | Odisha: A thick layer of fog envelops parts of Puri as cold wave grips the city. pic.twitter.com/Qwb7YuyI8t
— ANI (@ANI) January 23, 2025
दक्षिण के राज्यों में होगी बारिश
वहीं, विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में जो गतिविधि हो रही है उसके चलते होगा. तमिलनाडु, केरल के कुछ जिलों में बारिश होगी, जिससे मौसम कुछ सुहावना हो जाएगा.
#WATCH | Uttar Pradesh: A thick layer of fog envelops Prayagraj.
— ANI (@ANI) January 23, 2025
(Visuals from Sangam area) pic.twitter.com/lx64smtN5F
पहाड़ी इलाकों का जानें हाल
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. जिससे सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग समेत कुछ जिलों में पारा शून्य के नीचे चला गया है. अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी सर्दी का कहर जारी है.