अलवर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आयोजित खेलो इंडिया महोत्सव के तहत शनिवार को जिले में 'अलवर सांसद खेल उत्सव' की शुरुआत की गई. इसके माध्यम से युवाओं को फिट रखने का उद्देश्य है. इस आयोजन के अंतर्गत सुबह 6:30 बजे 2 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की गई. इसमें वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव, भाजपा नेता, कार्यकर्ता सहित युवाओं ने हिस्सा लिया. मैराथन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि खेल सबसे ऊपर होता है. व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा खेल जरूरी है, जिसके चलते वह अपने आप को फिट रख सकता है. अलवर के खिलाड़ियों में अच्छी क्षमता है, इसके लिए उन्हें यह मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सांसद कार्यकाल के दौरान अलवर में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण जरूर कराएंगे.
गांव-गांव में खेल की प्रवृत्ति हो : कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग व खेलो इंडिया के माध्यम से फिट रहने के महत्व को आगे बढ़ाया. इसी से प्रेरणा से अलवर में सांसद खेल उत्सव को प्रारंभ किया है. फिट रहना सभी के लिए जरूरी है. मैराथन के दौरान भी मौजूद बच्चों ने फिट है तो हिट है के नारे लगाए. जो आदमी अपने स्वास्थ्य में अच्छा है वह जीवन की सभी बातों में अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में खेल की प्रवृत्ति होनी चाहिए. इसके लिए हमने इस विषय पर काम करना शुरू किया है.
पढ़ें. जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने किया हैरतअंगेज कलाबाजियों का प्रदर्शन
खेल सभी वर्ग के लोगों के लिए : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया व खेलो इंडिया मूवमेंट को शुरू किया है. उन्होंने सभी लोगों से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि अलवर में खेल से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां खेल के प्रति बहुत क्षमता है. यहां एथलेटिक्स की बहुत संभावनाएं हैं. बहरोड की बच्चियां दौड़, कब्बडी, खो-खो में आगे हैं. इसके बाद यह तय किया गया कि फिट इंडिया मूवमेंट व खेलो इंडिया मूवमेंट के तहत अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन किया जाए. खेल केवल बच्चों के लिए नहीं बल्कि खेल सभी वर्ग के लोगों के लिए है.
अलवर में बड़ा खेल महाकुंभ : उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत जिले में वॉलीबॉल, खोखो, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, लॉन्ग जंप, शॉट पुट सहित अन्य प्रतियोगिता पहले ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएंगी. अलवर में क्रिकेट की प्रतियोगिता भी कराई जाएगी. खेल में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 14 से 22 वर्ष के बीच होनी चहिए. खेलों के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में रजिस्ट्रेशन का आयोजन किया जाएगा. अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत फरवरी के पहले सप्ताह में अलवर में बड़ा खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें. भजनलाल सरकार लाएगी युवा एवं खेल नीति, सीएम ने कही ये बड़ी बात
सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण जल्द: उन्होंने कहा कि अलवर को देश के नक्शे पर लाने के लिए जल्द ही अलवर में इंटरनेशनल टाइगर मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलवर का नाम व अलवर की प्रतिभा सामने आए. जिन शहरों को पर्यटन की दृष्टि से ऊपर लाना होता है, ऐसे स्थानों पर बड़े आयोजन किए जाते हैं. अलवर में बीते कई समय से सिंथेटिक ट्रैक की मांग को लेकर भूपेंद्र यादव ने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान निश्चित ही अलवर में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण करवाएंगे. इसके लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं.