मुंबई: केंद्र सरकार ने मुंबईकरों के लिए खास तोहफा दिया है. मुंबई के लिए 300 नई लोकल ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही वसई में मेगा रेलवे टर्मिनल भी स्थापित किया जायेगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने इस संबंध में जानकारी दी है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है.
3 बड़ी योजनाओं को मंजूरी: सरकार मुंबई और आसपास के इलाकों में नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुट गई है. केंद्रीय रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि मुंबईकरों के लिए 300 नई लोकल ट्रेनें उपलब्ध होंगी. समृद्ध और विकसित महाराष्ट्र की दृष्टि से केंद्र सरकार ने 3 बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके साथ ही बंदरगाह कनेक्टिविटी को व्यापक बढ़ावा देने के लिए पूर्व से मुंबई को जोड़ने वाला एक महत्वाकांक्षी गलियारा भी बनाया जाएगा.
मुंबई की बढ़ती आबादी को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के परेल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, कल्याण और पनवेल स्टेशनों की क्षमता में बड़ी बढ़ोतरी होने जा रही है. इसके साथ ही मुंबई सेंट्रल और बांद्रा स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का भी फैसला लिया गया. पश्चिमी उपनगरों में जोगेश्वरी में एक नए टर्मिनल के साथ वसई में एक मेगा रेलवे टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा.
मुंबईकरों के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए जल्द ही सभी लोकल को एसी लोकल में तब्दील कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है. एसी लोकल से यात्री सुरक्षा की समस्या का भी समाधान होगा. भीड़ के कारण दरवाजे पर खड़े रहने वाले यात्रियों के कारण दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. चलती लोकल से गिरने से यात्रियों की मौत गंभीर मामला है.
लेकिन, एसी लोकल से इस समस्या का समाधान हो सकता है. एसी लोकल के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं ताकि नागरिक सुरक्षित यात्रा कर सकें. वहीं, मुंबई का लोकल नेटवर्क 390 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसके तीन प्रमुख मार्ग हैं, पश्चिमी, मध्य और हार्बर रेलवे. पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की वातानुकूलित लोकल ट्रेनों की बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 27 नवंबर से मुंबई में 13 अतिरिक्त वातानुकूलित लोकल ट्रेनें शुरू की हैं. इसलिए, पश्चिम रेलवे पर वातानुकूलित लोकल ट्रेनों की संख्या अब 96 से बढ़कर 109 हो गई है.