ETV Bharat / state

प्रदेश में एक बार फिर 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान, जानिए किन इलाकों में रहा सर्दी का ज्यादा असर - WEATHER IN RAJASTHAN

राजस्थान में सर्द हवाओं का दौर जारी है. पश्चिम हिस्से में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी के आसार भी हैं.

Weather in Rajasthan
राजस्थान में मौसम (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 12:30 PM IST

जयपुर: राजस्थान में बीते 48 घंटे की राहत के बाद एक बार फिर सर्द हवाओं ने प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज करवा दी है. इस बीच पश्चिम हिस्से में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी के आसार भी हैं. इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. हालांकि बरसात की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. प्रदेश में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य में न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. आने वाले दिनों में शीतलहर के कारण तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, लेकिन 2 दिसंबर तक इसमें विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: ठाकुर जी को सर्दी से बचाने के जतन, बांके बिहारी ने धारण किए गर्म वस्त्र

प्रमुख शहरों में पारे का हाल: हिल स्टेशन माउंट आबू में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सिरोही में यहां से कम 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. ठंडी हवाओं की चपेट में रहने वाले शेखावाटी के फतेहपुर में बीती रात 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा सीकर में 8.4 चूरू में 9.8 और पिलानी में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

जयपुर: राजस्थान में बीते 48 घंटे की राहत के बाद एक बार फिर सर्द हवाओं ने प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज करवा दी है. इस बीच पश्चिम हिस्से में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी के आसार भी हैं. इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. हालांकि बरसात की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. प्रदेश में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य में न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. आने वाले दिनों में शीतलहर के कारण तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, लेकिन 2 दिसंबर तक इसमें विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: ठाकुर जी को सर्दी से बचाने के जतन, बांके बिहारी ने धारण किए गर्म वस्त्र

प्रमुख शहरों में पारे का हाल: हिल स्टेशन माउंट आबू में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सिरोही में यहां से कम 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. ठंडी हवाओं की चपेट में रहने वाले शेखावाटी के फतेहपुर में बीती रात 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा सीकर में 8.4 चूरू में 9.8 और पिलानी में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.