ETV Bharat / technology

व्हाट्सएप ने लॉन्च किया कस्टमाइज़ेबल चैट थीम्स फीचर, जानें इसे यूज़ करने का तरीका - WHATSAPP CHAT THEMES

व्हाट्सएप ने अपने यूज़र्स के लिए कस्टमाइज़ेबल चैट थीम्स फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए यूजर्स हरेक चैट के लिए अलग-अलग थीम्स बना सकते हैं.

Chat Themes on WhatsApp
व्हाट्सएप में आया चैट थीम्स फीचर (फोटो - WHATSAPP BLOG)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 14, 2025, 4:26 PM IST

हैदराबाद: व्हाट्सएप बहुत सारे ऐसे फीचर्स पेश करता रहता है, जिससे यूज़र का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके. अब मेटा की इस इंस्टेंट मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने नई चैट थीम्स लॉन्च की है, जिससे यूज़र्स को अपने चैट को कस्टमाइज़ करने, कलरफुल बबल्स शामिल करने और नए वॉलपेपर्स के ऑप्शन्स मिलेंगे. व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स प्री-सेट थीम्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. अपने पसंदीदा स्टाइल्स के आधार पर कलर्स को मिक्स या मैच कर पाएंगे.

इतना ही नहीं, यूज़र्स चैट बबल्स और बैकग्राउंड को अपने पसंदीदा कलर के हिसाब से बदल भी पाएंगे. अपने इस अपडेट के जरिए कंपनी बहुत सारे प्री-सेट थीम्स ऑफर कर रही है. इनके अलावा यूज़र्स अपने चैट बॉक्स का डिजाइन एकदम अलग और यूनिक बनाने के लिए अपने किसी यूनिक कलर और डिजाइन कॉम्बिनेशन्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूज़र्स को मिलेंगे 30 नए वॉलपेपर्स

व्हाट्सएप अपने इस नए फीचर के साथ 30 नए वॉलपेपर्स के विकल्प को जोड़ रही है, जिसे चैट करने का अनुभव पहले से काफी बेहतर हो जाएगा. इन सभी के अलावा यूज़र्स के पास पहले की तरह अभी भी अपने कैमरा से फोटो क्लिक करके कस्टम वॉलपेपर्स को सेट करने का ऑप्शन भी होगा.

आप चाहे तो अपने व्हाट्सएप के सभी चैट्स के लिए एक ही थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर चाहे तो हरेक चैट के लिए अलग-अलग थीम कॉम्बिनेशन बनाकर भी यूज़ कर सकते हैं. इससे यूज़र्स का व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का अनुभव पहले से काफी बेहतर हो जाएगा. ये थीम्स सिर्फ यूज़र्स को ही दिखाई देगा. इसके अलावा यूज़र्स चाहे तो अपने व्हाट्सएप चैनल्स की थीम को भी बदल सकते हैं.

चैट थीम्स कैसे बदलें

डीफॉल्ट चैट थीम्स अप्लाई कैसे करें: अपने व्हाट्सएप चैट में डीफॉल्ट चैट थीम्स अप्लाई करने के लिए यूज़र्स को सेटिंग्स (Settings) में जाना होगा और फिर चैट्स (Chats) को क्लिक करना होगा और उसके बाद डीफॉल्ट चैट थीम (Default chat theme) को सिलेक्ट करना होगा. इसके लिए इन स्टेप्स - (Settings > Chats > Default chat theme) फॉलो करें.

अलग-अलग चैट को कस्टमाइज़ करने के लिए: अगर आप हरेक इंसान के चैट की थीम को कस्टमाइज़ करना चाहते हैं तो उसके लिए iOS डिवाइस की टॉप स्क्रीन पर Chat Name का ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप एप्पल डिवाइस के व्हाट्सएप चैट को कस्टमाइज़ कर पाएंगे. Android डिवाइस यूज़ करने वाले लोगों को अपने व्हाट्सएप में दिखाई देने वाले 3-डॉट मेनू को क्लिक करना होगा और उसके Chat Theme नाम के नए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इस तरह से आप एप्पल या एंड्रॉयड, दोनों डिवाइस में व्हाट्सएप चैट को कस्टमाइज़ कर पाएंगे. व्हाट्सएप ने नई चैट थीम्स और नए वॉलपेपर्स को ग्लोबली रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अगर आपके फोन में व्हाट्सएप के यह नया चैट थीम फीचर नहीं आया है तो आपको कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है और उसके बाद फिर से व्हाट्सएप को अपडेट करके नए फीचर को चेक करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: व्हाट्सएप बहुत सारे ऐसे फीचर्स पेश करता रहता है, जिससे यूज़र का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके. अब मेटा की इस इंस्टेंट मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने नई चैट थीम्स लॉन्च की है, जिससे यूज़र्स को अपने चैट को कस्टमाइज़ करने, कलरफुल बबल्स शामिल करने और नए वॉलपेपर्स के ऑप्शन्स मिलेंगे. व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स प्री-सेट थीम्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. अपने पसंदीदा स्टाइल्स के आधार पर कलर्स को मिक्स या मैच कर पाएंगे.

इतना ही नहीं, यूज़र्स चैट बबल्स और बैकग्राउंड को अपने पसंदीदा कलर के हिसाब से बदल भी पाएंगे. अपने इस अपडेट के जरिए कंपनी बहुत सारे प्री-सेट थीम्स ऑफर कर रही है. इनके अलावा यूज़र्स अपने चैट बॉक्स का डिजाइन एकदम अलग और यूनिक बनाने के लिए अपने किसी यूनिक कलर और डिजाइन कॉम्बिनेशन्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूज़र्स को मिलेंगे 30 नए वॉलपेपर्स

व्हाट्सएप अपने इस नए फीचर के साथ 30 नए वॉलपेपर्स के विकल्प को जोड़ रही है, जिसे चैट करने का अनुभव पहले से काफी बेहतर हो जाएगा. इन सभी के अलावा यूज़र्स के पास पहले की तरह अभी भी अपने कैमरा से फोटो क्लिक करके कस्टम वॉलपेपर्स को सेट करने का ऑप्शन भी होगा.

आप चाहे तो अपने व्हाट्सएप के सभी चैट्स के लिए एक ही थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर चाहे तो हरेक चैट के लिए अलग-अलग थीम कॉम्बिनेशन बनाकर भी यूज़ कर सकते हैं. इससे यूज़र्स का व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का अनुभव पहले से काफी बेहतर हो जाएगा. ये थीम्स सिर्फ यूज़र्स को ही दिखाई देगा. इसके अलावा यूज़र्स चाहे तो अपने व्हाट्सएप चैनल्स की थीम को भी बदल सकते हैं.

चैट थीम्स कैसे बदलें

डीफॉल्ट चैट थीम्स अप्लाई कैसे करें: अपने व्हाट्सएप चैट में डीफॉल्ट चैट थीम्स अप्लाई करने के लिए यूज़र्स को सेटिंग्स (Settings) में जाना होगा और फिर चैट्स (Chats) को क्लिक करना होगा और उसके बाद डीफॉल्ट चैट थीम (Default chat theme) को सिलेक्ट करना होगा. इसके लिए इन स्टेप्स - (Settings > Chats > Default chat theme) फॉलो करें.

अलग-अलग चैट को कस्टमाइज़ करने के लिए: अगर आप हरेक इंसान के चैट की थीम को कस्टमाइज़ करना चाहते हैं तो उसके लिए iOS डिवाइस की टॉप स्क्रीन पर Chat Name का ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप एप्पल डिवाइस के व्हाट्सएप चैट को कस्टमाइज़ कर पाएंगे. Android डिवाइस यूज़ करने वाले लोगों को अपने व्हाट्सएप में दिखाई देने वाले 3-डॉट मेनू को क्लिक करना होगा और उसके Chat Theme नाम के नए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इस तरह से आप एप्पल या एंड्रॉयड, दोनों डिवाइस में व्हाट्सएप चैट को कस्टमाइज़ कर पाएंगे. व्हाट्सएप ने नई चैट थीम्स और नए वॉलपेपर्स को ग्लोबली रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अगर आपके फोन में व्हाट्सएप के यह नया चैट थीम फीचर नहीं आया है तो आपको कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है और उसके बाद फिर से व्हाट्सएप को अपडेट करके नए फीचर को चेक करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.