दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली से अंतरराज्यीय ‘ठक-ठक’ गैंग का सरगना गिरफ्तार

सराय काले खां के इंद्रप्रस्थ पार्क से अंतरराज्यीय कुख्यात ‘ठक-ठक’ गैंग का सरगना गिरफ्तार. आरोपी के पास से 90 हजार रुपए की नकदी बरामद.

Etv Bharat
‘ठक-ठक’ गैंग का सरगना गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक महत्वपूर्ण अभियान में अंतरराज्यीय कुख्यात ‘ठक-ठक’ गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी फरीदाबाद, हरियाणा में हुए एक सनसनीखेज चोरी के मामले में वांटेड आरोपी दयाल की है, जिसके पास से 90 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है.

जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर को शिकायतकर्ता मिथलेश शर्मा ने फरीदाबाद में अपनी कार को पार्क किया और उसमें एक बैग रखा जिसमें 2 लाख रुपये थे. उसी समय एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें बताया कि उनकी कार से तेल लीक हो रहा है. जब मिथलेश ने कार का बोनट खोला, तब उसी व्यक्ति ने बैग चुरा लिया और वहां से फरार हो गया.

डीसीपी भीष्म सिंह ने शनिवार शाम को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय ‘ठक-ठक’ गिरोह के सदस्यों का पता लगाने के लिए काम कर रही थी. इस दौरान, उन्हें सूचना मिली कि सराय काले खां के इंद्रप्रस्थ पार्क में एक हताश वांटेड अपराधी मौजूद है. सूचना के आधार पर, एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर अमित प्रकाश और एसीपी सुशील कुमार शामिल थे.

यह भी पढ़ें-सुंदर नगरी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

टीम ने इलाके में घेराबंदी की और दयाल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 15 नवंबर को फरीदाबाद के थाना पल्ला क्षेत्र से नकदी से भरा बैग चुराया था.

दयाल एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और ‘ठक-ठक’ गिरोह का सक्रिय सदस्य है. उसके खिलाफ चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत 15 मामले पहले से दर्ज है. वह थाना अंबेडकर नगर का घोषित बीसी है. दयाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर असानी से पैसा कमाने के लिए अपराध किया ताकि अपनी इच्छाओं को पूरा कर सके.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर परिवार ने अपनी हकीकत छुपाकर बेटी की रचाई शादी, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details