नाथद्वारा(राजसमंद): क्षेत्र के धायल गांव के उथड़ों की भागल में करीब 3 दिन पुराना पैंथर का शव मिला है. इसका जबड़ा व चारों पंजे गायब थे. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसने पैंथर के शव को कब्जे में लिया. विभाग ने नाखून व दांत चुराने के मामले में एक ग्रामीण को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है.
वन विभाग के रेंजर देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि धायला गांव के उथड़ों की भागल के निकट कच्चे मार्ग पर बुधवार को एक पैंथर का करीब तीन दिन पुराना शव मिला है. उसके पैरों के आगे-पीछे के पंजे के नाखून व दांत जबड़े सहित गायब थे. मौका मुआयना करने के बाद ग्रामीणों से पूछताछ में एक संदिग्ध व्यक्ति का पता चला, जिसे पकड़ा गया है. उसके कब्जे से कुछ नाखून व दांत बरामद किए गए हैं.