राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाथद्वारा के जंगल में मिला पैंथर का शव, गायब थे पंजे व दांत - PANTHER DEADBODY FOUND

राजसमंद के नाथद्वारा इलाके में मृत पैंथर मिला. उसके दांत व पंजे उखड़े हुए थे. ​वनविभाग ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

Panther Deadbody Found
नाथद्वारा के जंगल में मिला पैंथर का शव (ETV Bharat Rajasmand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 7:45 PM IST

नाथद्वारा(राजसमंद): क्षेत्र के धायल गांव के उथड़ों की भागल में करीब 3 दिन पुराना पैंथर का शव मिला है. इसका जबड़ा व चारों पंजे गायब थे. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसने पैंथर के शव को कब्जे में लिया. विभाग ने नाखून व दांत चुराने के मामले में एक ग्रामीण को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है.

वन विभाग के रेंजर देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि धायला गांव के उथड़ों की भागल के निकट कच्चे मार्ग पर बुधवार को एक पैंथर का करीब तीन दिन पुराना शव मिला है. उसके पैरों के आगे-पीछे के पंजे के नाखून व दांत जबड़े सहित गायब थे. मौका मुआयना करने के बाद ग्रामीणों से पूछताछ में एक संदिग्ध व्यक्ति का पता चला, जिसे पकड़ा गया है. उसके कब्जे से कुछ नाखून व दांत बरामद किए गए हैं.

पढ़ें: तीन घंटे की दहशत के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर का किया रेस्क्यू, आर आर कॉलेज में अभी जारी रहेगी मॉनिटरिंग

मृत पैंथर के काटे हाथ पैर:उन्होंने बताया कि आरोपी गुडला गांव निवासी शंकरलाल पिता कालूजी गमेती है. उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि मंगलवार को उसने मृत पड़े पैंथर के हाथ पैर काटे थे. हालांकि यह अभी जांच का विषय है कि पैंथर की मौत कैसे हुई? इसके लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल अग्रिम जांच जारी है. वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details