ETV Bharat / entertainment

डेब्यू फिल्म 'आजाद' के आइटम सॉन्ग 'उई अम्मा' से छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, डांस पर मर-मिटे फैंस - RASHA THADANI

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म के पहले आइटम सॉन्ग से छा गई हैं.

Rasha Thadani
राशा थडानी (PR)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 6, 2025, 3:37 PM IST

हैदराबाद : लगातार विकसित हो रहे भारतीय सिनेमा में, किसी भी डेब्यूटेंट कलाकार के लिए अपने डेब्यू से ही एक स्थायी छाप छोड़ना बहुत ही दुर्लभ है. मीडिया और फैंस के बीच एक लोकप्रिय चेहरा, राशा थडानी, आगामी फ़िल्म 'आज़ाद' के अपने डेब्यू गाने "उई अम्मा" से तहलका मचा रही हैं. इस गाने को इसके एनरजेटिक वाइब और राशा के शानदार प्रदर्शन के लिए व्यापक प्रशंसा मिली है. इस गाने ने न सिर्फ लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा किया है, बल्कि उन्हें देश भर में सनसनी भी बना दिया है. अमान देवगन, अजय देवगन और डायना पेंटी के साथ अभिनय करने वाली, राशा का बड़े पर्दे पर आना एक शानदार करियर की शुरुआत है.

'आजाद' का गाना 'उई अम्मा' चार्टबस्टर ट्यून्स को वाइब्रेंट ऊर्जा के साथ मिलाता है, जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ता है. फिल्म की रिलीज से पहले ही, राशा ने अपने शानदार डांस मूव्स, चार्मिंग एक्सप्रेशन और ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस से नेटिजन्स को प्रभावित किया है. उई अम्मा में उनके प्रदर्शन ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है, जो फिल्म में उन्हें और अधिक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फैंस ने राशा की की जमकर तारीफ

फैंस और दर्शकों ने रशा थडानी की खूब तारीफ की है. जबकि कुछ नेटिजन्स ने उनके खूबसूरत एक्सप्रेशन की सराहना करते हुए कहा, क्या डेब्यू गाना है राशा, एक्सप्रेशन और डांस के साथ खूबसूरती, शानदार राशा यकीनन से अगली सुपरस्टार हैं'. एक और फैन लिखता है, 'सो ब्यूटीफुली परफॉर्म, कुड नॉट स्टॉप स्माइलिंग थ्रूआउट, द एक्सप्रेशन्स आर सो गुड!' तीसरे फैन ने लिखा है, 'राशा एनर्जी इन उई अम्मा इज नेक्स्ट लेवल- व्हाट ए डेब्यू'. अन्य लोगों ने उनके मनमोहक प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा. 'फॉर हर डेब्यू दिस सॉन्ग इज एक्सीलेंट हर एक्सप्रेशन इज अन्दर लेवल'. एक और लिखता है, 'राशा के डेब्यू में उई अम्मा जैसा सॉन्ग तो चेरी ऑन टॉप है, राशा ने अपने डांस मूव्स से उई अम्मा को और भी जबरदस्त बना दिया है'.

कब रिलीज होगी फिल्म?

इस गाने पर और भी कई कमेंट्स हैं, जो इसकी मेगा सफ़लता और दर्शकों के हर वर्ग के बीच राशा थडानी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं. राशा के उदय को और भी उल्लेखनीय बनाने वाली बात यह है कि 'उई अम्मा' में उनकी मौजूदगी युवा ऊर्जा का सही मिश्रण लगती है. राशा का प्रदर्शन साबित करता है कि वह एक प्रभावशाली प्रतिभा हैं, जो दर्शकों से जुड़ना जानती हैं. इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और मधुबंती बागची ने गाया है. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :

सलमान-रश्मिका से ऋतिक-कियारा तक, 2025 की फ्रेश सिनेमेटिक जोड़ी, आपको किसका है इंतजार? - CELEBS FRESH PAIRS OF 2025

'पाताल लोक 2' का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिल्ली से नागालैंड तक बवाल मचा रहे 'हाथीराम' - PAATAL LOK SEASON 2 TRAILER

अक्षय कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड की बेटी की बॉलीवुड में एंट्री, अजय देवगन के भतीजे संग करेंगी रोमांस - AJAY DEVGN MOVIE AZAAD

हैदराबाद : लगातार विकसित हो रहे भारतीय सिनेमा में, किसी भी डेब्यूटेंट कलाकार के लिए अपने डेब्यू से ही एक स्थायी छाप छोड़ना बहुत ही दुर्लभ है. मीडिया और फैंस के बीच एक लोकप्रिय चेहरा, राशा थडानी, आगामी फ़िल्म 'आज़ाद' के अपने डेब्यू गाने "उई अम्मा" से तहलका मचा रही हैं. इस गाने को इसके एनरजेटिक वाइब और राशा के शानदार प्रदर्शन के लिए व्यापक प्रशंसा मिली है. इस गाने ने न सिर्फ लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा किया है, बल्कि उन्हें देश भर में सनसनी भी बना दिया है. अमान देवगन, अजय देवगन और डायना पेंटी के साथ अभिनय करने वाली, राशा का बड़े पर्दे पर आना एक शानदार करियर की शुरुआत है.

'आजाद' का गाना 'उई अम्मा' चार्टबस्टर ट्यून्स को वाइब्रेंट ऊर्जा के साथ मिलाता है, जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ता है. फिल्म की रिलीज से पहले ही, राशा ने अपने शानदार डांस मूव्स, चार्मिंग एक्सप्रेशन और ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस से नेटिजन्स को प्रभावित किया है. उई अम्मा में उनके प्रदर्शन ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है, जो फिल्म में उन्हें और अधिक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फैंस ने राशा की की जमकर तारीफ

फैंस और दर्शकों ने रशा थडानी की खूब तारीफ की है. जबकि कुछ नेटिजन्स ने उनके खूबसूरत एक्सप्रेशन की सराहना करते हुए कहा, क्या डेब्यू गाना है राशा, एक्सप्रेशन और डांस के साथ खूबसूरती, शानदार राशा यकीनन से अगली सुपरस्टार हैं'. एक और फैन लिखता है, 'सो ब्यूटीफुली परफॉर्म, कुड नॉट स्टॉप स्माइलिंग थ्रूआउट, द एक्सप्रेशन्स आर सो गुड!' तीसरे फैन ने लिखा है, 'राशा एनर्जी इन उई अम्मा इज नेक्स्ट लेवल- व्हाट ए डेब्यू'. अन्य लोगों ने उनके मनमोहक प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा. 'फॉर हर डेब्यू दिस सॉन्ग इज एक्सीलेंट हर एक्सप्रेशन इज अन्दर लेवल'. एक और लिखता है, 'राशा के डेब्यू में उई अम्मा जैसा सॉन्ग तो चेरी ऑन टॉप है, राशा ने अपने डांस मूव्स से उई अम्मा को और भी जबरदस्त बना दिया है'.

कब रिलीज होगी फिल्म?

इस गाने पर और भी कई कमेंट्स हैं, जो इसकी मेगा सफ़लता और दर्शकों के हर वर्ग के बीच राशा थडानी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं. राशा के उदय को और भी उल्लेखनीय बनाने वाली बात यह है कि 'उई अम्मा' में उनकी मौजूदगी युवा ऊर्जा का सही मिश्रण लगती है. राशा का प्रदर्शन साबित करता है कि वह एक प्रभावशाली प्रतिभा हैं, जो दर्शकों से जुड़ना जानती हैं. इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और मधुबंती बागची ने गाया है. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :

सलमान-रश्मिका से ऋतिक-कियारा तक, 2025 की फ्रेश सिनेमेटिक जोड़ी, आपको किसका है इंतजार? - CELEBS FRESH PAIRS OF 2025

'पाताल लोक 2' का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिल्ली से नागालैंड तक बवाल मचा रहे 'हाथीराम' - PAATAL LOK SEASON 2 TRAILER

अक्षय कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड की बेटी की बॉलीवुड में एंट्री, अजय देवगन के भतीजे संग करेंगी रोमांस - AJAY DEVGN MOVIE AZAAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.