हैदराबाद: Realme 14 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है. कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. इस फोन सीरीज में रियलमी Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G समेत कुल 2 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है. आइए हम आपको इस फोन की भारत में लॉन्च होने की डेट और टाइम के साथ-साथ कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी बताते हैं.
Realme 14 Pro 5G Series की लॉन्च डेट कंफर्म
यह फोन 1.5K क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले का साथ आएगा, जिसके पतले बेजल्स की मोटाई सिर्फ 1.6mm होगी. इस सीरीज के फोन रियलमी इंडिया के ई-स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने इस फोन सीरीज का एक टीज़र भी रिलीज किया है, जिसमें दावा किया गया है कि इसमें एआई ज़ूम क्लैरिटी के साथ 120x Zoom सपोर्ट होगा और यह ट्रिपल फ्लैश लाइट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा. फोन पिंक, पर्पल, ब्लैक और व्हाइट कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.
Just like SRK, this King steals the spotlight! 👑#realme14ProSeries5G with 120x Zoom and the world’s first Triple Flash Camera, clarity has a new royal standard. 📸
— realme (@realmeIndia) January 6, 2025
Launching on 16th January
Know more:https://t.co/vQV3iG8O7Nhttps://t.co/FvbS1Zt6jX pic.twitter.com/8XHuGmYN1d
इन दोनों फोन्स के लॉन्च से पहले पारस गुगलानी नाम के एक टिप्स्टर ने प्रमोशनल पोस्टर्स लीक किया था. इन पोस्टर्स के मुताबिक Realme 14 Pro 5G में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जो 45W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसके अलावा Realme 14 Pro+ 5G में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7s Gen 3 SoC दिया जाएगा, जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. इस चिपसेट के साथ इस फोन में 80W का SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
लीक पोस्टर्स से पता चली कुछ डिटेल्स
लीक पोस्टर्स के मुताबिक Realme 14 Pro 5G में OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है, जिसका अपर्चर f/1.8 होने की उम्मीद है. इसके अलावा यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
14 Pro+ 5G#realme14ProSeries5G pic.twitter.com/F7wv9K7XhI
— Paras Guglani (@passionategeekz) January 3, 2025
Realme 14 Pro+ 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन में 50MP के मेन बैक कैमरा के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 112 डिग्री का एक अल्ट्रावाइड लेंस दिए जा सकते हैं. अब देखना होगा कि इस फोन में कंपनी कैसा कैमरा सेटअप देती है और इनकी कीमत कितनी होती है. इसके लिए हमें 16 जनवरी तक का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G, कम कीमत में मिलेंगे ये सभी फीचर्स