ETV Bharat / international

रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी बोले- आखिर में मेज पर ही आना होगा, मैदान पर नहीं हो सकता कोई हल - PM MODI IN WHITE HOUSE

दोनों देशों के बीच जारी युद्ध पर पीएम मोदी ने ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया.

PM Modi US Visit
दोनों देशों के बीच जारी युद्ध पर पीएम मोदी ने ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2025, 8:32 AM IST

Updated : Feb 14, 2025, 9:18 AM IST

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दो दिनों के दौरे पर हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप समेत तमाम लोगों से मुलाकात की. वहीं, पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से खास मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान तमाम बातें हुईं, दो दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने में सहायक साबित होंगी.

दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बात हुई. दोनों देशों के बीच युद्ध विवाद सुलझाने पर पीएम मोदी ने ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया. उन्होंने एक बार फिर कहा कि विवाद का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं, बल्कि मेज पर किया जाना चाहिए.

पीएम मोदी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा से रूस और यूक्रेन के संपर्क में हूं. दोनों देशों के नेताओ से बातचीत करता रहता हूं. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि कई देशों को लगता है कि भारत तटस्थ है, लेकिन मैं यहां साफ तौर पर कह देता हूं कि भारत ने कभी भी तटस्थता की नीति नहीं अपनाई है. हम हमेशा से शांति के पक्ष मे रहे हैं. यह समय युद्ध का नहीं है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि किसी भी विवाद का समाधान मैदान से नहीं निकलता. आखिरी में मैं यहीं कहूंगा कि इस फैसला मेज पर ही आकर करना होगा.

उन्होंने कहा कि ट्रंप का प्रयास कभी भी विफल नहीं होगा. मैं विश्वास जताता हूं कि वह अपने प्रयास में जरूर सफल होंगे. इससे पहले द्विपक्षीय बैठक के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात की थी और दोनों पक्षों, रूस और यूक्रेन को बातचीत की मेज पर आने की आवश्यकता पर बल दिया था.

उन्होंने कहा कि जहां तक ​​रूस-यूक्रेन विवाद का सवाल है, मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति बहाल करने की पहल की है और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की से टेलीफोन पर बात की है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले दिन से ही मैं बातचीत और कूटनीति तथा शांतिपूर्ण समाधान के महत्व के बारे में बात कर रहा हूं.

पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी मुझसे कहीं अधिक टफ नेगोशिएटर हैं, जानिए क्यों

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दो दिनों के दौरे पर हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप समेत तमाम लोगों से मुलाकात की. वहीं, पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से खास मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान तमाम बातें हुईं, दो दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने में सहायक साबित होंगी.

दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बात हुई. दोनों देशों के बीच युद्ध विवाद सुलझाने पर पीएम मोदी ने ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया. उन्होंने एक बार फिर कहा कि विवाद का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं, बल्कि मेज पर किया जाना चाहिए.

पीएम मोदी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा से रूस और यूक्रेन के संपर्क में हूं. दोनों देशों के नेताओ से बातचीत करता रहता हूं. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि कई देशों को लगता है कि भारत तटस्थ है, लेकिन मैं यहां साफ तौर पर कह देता हूं कि भारत ने कभी भी तटस्थता की नीति नहीं अपनाई है. हम हमेशा से शांति के पक्ष मे रहे हैं. यह समय युद्ध का नहीं है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि किसी भी विवाद का समाधान मैदान से नहीं निकलता. आखिरी में मैं यहीं कहूंगा कि इस फैसला मेज पर ही आकर करना होगा.

उन्होंने कहा कि ट्रंप का प्रयास कभी भी विफल नहीं होगा. मैं विश्वास जताता हूं कि वह अपने प्रयास में जरूर सफल होंगे. इससे पहले द्विपक्षीय बैठक के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात की थी और दोनों पक्षों, रूस और यूक्रेन को बातचीत की मेज पर आने की आवश्यकता पर बल दिया था.

उन्होंने कहा कि जहां तक ​​रूस-यूक्रेन विवाद का सवाल है, मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति बहाल करने की पहल की है और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की से टेलीफोन पर बात की है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले दिन से ही मैं बातचीत और कूटनीति तथा शांतिपूर्ण समाधान के महत्व के बारे में बात कर रहा हूं.

पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी मुझसे कहीं अधिक टफ नेगोशिएटर हैं, जानिए क्यों

Last Updated : Feb 14, 2025, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.