नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में चल रही तेज हवाओं की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. इससे हल्की ठंड महसूस होने के साथ प्रदूषण में भी काफी सुधार हुआ है. शुक्रवार सुबह 7 बजे 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह कई इलाकों में स्मॉग देखा जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 75 से 33 प्रतिशत रहा. वहीं तेज सर्द हवाएं चलीं, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 130 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 133, गुरुग्राम में 189, गाजियाबाद में 84, ग्रेटर नोएडा में 98 और नोएडा में एक्यूआई 108 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात तो अलीपुर में 121, आनंद विहार में 168, अशोक विहार में 165, आया नगर में 121, बवाना में 139, बुराड़ी क्रॉसिंग में 132, चांदनी चौक में 126, मथुरा रोड में 136 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 127 दर्ज किया गया.
वहीं आईजीआई एयरपोर्ट में 104, द्वारका सेक्टर 8 में 127, दिलशाद गार्डन 119, आईटीओ में 106, जहांगीरपुरी में 152, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 116, लोधी रोड में 122, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 120, मंदिर मार्ग में 146, पटपड़गंज में 136, पूसा में 140, आरके पुरम में 162, सिरी फोर्ट में 123 और सोनिया विहार में एक्यूआई 113 रहा.
यह भी पढ़ें- NHRC ने दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में 56 दिन में 474 बेघर व्यक्तियों की मौत का स्वतः संज्ञान लिया