मैसूरु: कर्नाटक में इस सप्ताह एक अन्य परिवार के सदस्यों की आत्महत्या का दूसरा मामला सामने आया है. इस मामले में कर्ज में डूबे होने के चलते परिवार के सदस्यों ने ये कदम उठाया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मैसूरु में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दुखद मौत हो गई. उन्होंने अपने मकान पर लोन लिया था और ऑनलाइन सट्टे में पैसे हार गए थे. इस मामले में जोशी एंटनी (38), उनके भाई जोबी एंटनी और उनकी पत्नी शर्मिला उर्फ स्वाति (32) की मौत हो गई.
क्या है मामला
जोशी एंटनी और जोबी एंटनी जुड़वां भाई हैं. सोमवार (17 फरवरी) को बड़े भाई जोशी एंटनी ने आत्महत्या कर ली थी, जबकि आज उनके छोटे भाई जोबी एंटनी और उनकी पत्नी स्वाति की भी मौत हो गई.
जोबी एंटनी दंपत्ति ने अपने बड़े भाई जोशी एंटनी के घर के नाम पर लोन लिया था और ऑनलाइन सट्टा में पैसे हार गए थे. इस बात की जानकारी जोशी एंटनी को तब हुई जब लोन देने वाले घर पर आए और लोन वापस मांगा. इस पर जोशी एंटनी भड़क गए और उन्होंने एक वीडियो बनाकर बताया कि उनकी मौत के लिए वह और उनके छोटे भाई की पत्नी जिम्मेदार हैं और उन्होंने यही वीडियो अपनी बहन को भी भेजा.
बहन की शिकायत
सिस्टर मैरी शर्लिन ने मैसूर साउथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जॉबी एंटनी और उसकी पत्नी उसके भाई जोशी एंटनी की मौत का कारण हैं.
बहन मैरी ने क्या कहा? 'जोशी और जोबी जुड़वां थे. पहले जोशी ने आत्महत्या की फिर उनकी पत्नी स्वाति ने आत्महत्या कर ली. स्वाति ने बहुत सारा लोन लिया था, ऑनलाइन गेमिंग और कई चीजों में निवेश किया था और पैसे हार गई थी. उसने सट्टे में 20 लाख रुपए गंवा दिए थे.
जोबी और उसकी पत्नी स्वाति पिछले छह महीने से अलग घर में रह रहे थे. उसने हमारे घर में रहते हुए ही लोन लिया था. इसलिए लोन देने वाले हमारे घर आकर पैसे मांगते थे. हमने इस बारे में जोबी को कई बार फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. इस बात से परेशान जोशी ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली. इसके लिए मैंने जोबी और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत की थी.
मैरी ने आंसू बहाते हुए कहा, 'कर्ज देने वाले हमारे घर आते थे और उससे लिए गए लोन के पैसे मांगते थे. इसलिए उसने एक वीडियो बनाया और कहा कि वह मुझसे तंग आ गया है और उसने आत्महत्या कर ली. उसने करीब 80 लाख रुपए का लोन लिया था.'
पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के डर से उसने विजयनगर में पानी की टंकी के पास आत्महत्या कर ली. विजयनगर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और शवों को के.आर. अस्पताल के मॉर्चरी में भेज दिया.