ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री गौतम दक बोले- जिले और संभाग खत्म करने का विरोध सिर्फ राजनीतिक दल कर रहे, जनता नहीं - STATE COOPERATIVE MINISTER

प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने डूंगरपुर में कहा कि नए जिले और संभाग खत्म करने का विरोध सिर्फ राजनीतिक दल कर रहे हैं.

State Cooperative Minister
कार्यक्रम में मौजूद सहाकारिता मंत्री (Etv Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 3:32 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 5:55 PM IST

डूंगरपुर: प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक सोमवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान सहकारिता मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने जिले और संभाग खत्म होने के मामले में कहा कि सरकार के इस कदम का जनता विरोध नहीं कर रही है, बल्कि राजनीतिक दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इधर, अपने दौरे के दौरान मंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाजपा की ओर से आयोजित अटल स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

सहकारिता मंत्री गौतम दक (Etv Bharat Dungarpur)

मंत्री दक ने कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी प्रबंधन के राजनीतिक लाभ लेने के लिए जिले बना दिए. जिले और संभाग खत्म करने का विरोध जनता की ओर से नहीं किया जा रहा, बल्कि राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने चुनावी वर्ष को देखते हुए केवल घोषणाएं की, लेकिन काम पूरा नहीं कर पाई. हमारी सरकार ने जो घोषणाएं की, उन्हें पूरा करने का काम किया है.

पढ़ें: सहकारिता मंत्री का बड़ा बयान, कहा-हमारी सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर कर रही है काम

उन्होंने रबी की फसल में खाद के संकट के सवाल पर कहा कि सरकार की ओर से इसे दूर करने का काम किया जा रहा है. कोशिश रहेगी कि जिलों से आने वाली डिमांड की पूर्ति सरकार की ओर से तुरंत की जाए. मंत्री दक ने शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाजपा की ओर से आयोजित अटल स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 140 टीमें हिस्सा ले रही है. अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

डूंगरपुर: प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक सोमवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान सहकारिता मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने जिले और संभाग खत्म होने के मामले में कहा कि सरकार के इस कदम का जनता विरोध नहीं कर रही है, बल्कि राजनीतिक दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इधर, अपने दौरे के दौरान मंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाजपा की ओर से आयोजित अटल स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

सहकारिता मंत्री गौतम दक (Etv Bharat Dungarpur)

मंत्री दक ने कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी प्रबंधन के राजनीतिक लाभ लेने के लिए जिले बना दिए. जिले और संभाग खत्म करने का विरोध जनता की ओर से नहीं किया जा रहा, बल्कि राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने चुनावी वर्ष को देखते हुए केवल घोषणाएं की, लेकिन काम पूरा नहीं कर पाई. हमारी सरकार ने जो घोषणाएं की, उन्हें पूरा करने का काम किया है.

पढ़ें: सहकारिता मंत्री का बड़ा बयान, कहा-हमारी सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर कर रही है काम

उन्होंने रबी की फसल में खाद के संकट के सवाल पर कहा कि सरकार की ओर से इसे दूर करने का काम किया जा रहा है. कोशिश रहेगी कि जिलों से आने वाली डिमांड की पूर्ति सरकार की ओर से तुरंत की जाए. मंत्री दक ने शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाजपा की ओर से आयोजित अटल स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 140 टीमें हिस्सा ले रही है. अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

Last Updated : Jan 6, 2025, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.