दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सीबीआई की टीम ने एक नर्सिंग कॉलेज पर छापा मारा, लेकिन पूरे मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी नहीं लगी. शुक्रवार देर रात जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद टीम नर्सिंग कॉलेज में हुए घोटाले की जांच करने पहुंची है.
पुलिस को नहीं मिली सीबीआई के छापे की भनक
ताजा मामला सीआईसीएम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय लाल के नर्सिंग कॉलेज से जुड़ा हुआ है. यहां पर शुक्रवार को पहुंची सीबीआई की टीम ने छापामार कार्रवाई की. अजय लाल द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले गए. पूरे मामले में ताज्जुब की बात यह है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी. सुबह 10 बजे सीबीआई की टीम ने जब कॉलेज परिसर के अंदर प्रवेश किया तो इसके बाद देर रात तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं लगी.
नर्सिंग कॉलेज पहुंचे पुलिस अधिकारी
जब अंदर से उड़ती हुई खबर बाहर निकली तो सोशल मीडिया पर मामला छा गया. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी सक्रिय हुए और नर्सिंग कॉलेज पहुंचे. नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि ''हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने छापा मारा है. हम इस बात की पुष्टि करने के लिए यहां पर आए थे कि जो बात चल रही है वह सही है या नहीं. सीबीआई एक इंडिपेंडेंट संस्था है, इसलिए हम उसके काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकते.'' उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी सीबीआई ने नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस को इसका इंटीमेशन नहीं आया था.