ETV Bharat / state

महापौर के आगे बजरंगी दुर्बल, बीच सड़क किया घमासान तो थाने में लिख गई FIR - BAJRANGDAL VS INDORE NAGAR NIGAM

द्वारकापुरी में नगर निगम कर्मचारियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया तमाशा. पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर ने करवा दिया FIR.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 11:48 AM IST

Updated : Dec 26, 2024, 1:13 PM IST

इंदौर : द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार को कथित तौर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गायों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाकर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए, तीन बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग निगम कर्मियों को लाठी डंडे से पीटते और वाहनों में तोड़फोड़ करते नजर आते हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ नौ धाराओं में मामला दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अल सुबह गायों को गौशाला ले जाने वाले निगम कर्मियों के वाहनों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. बजरंद दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गौवंश को गलत तरीके से ले जाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मियों पर हमल किया. दिन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया.

फिर क्या था शाम होते-होते निगम के कर्मचारी और महापौर के निर्देश पर इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस ने बजरंग दल के तीन कार्यकर्ता विजय कालखोर, संजय महाजन और तेज सिंह राठौड़ सहित अन्य के खिलाफ बलवा ,मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

वीडियो के आधार पर आगे होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा, '' प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. वीडियो के आधार पर भी आरोपियों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है.''

यह भी पढ़ें-

इंदौर : द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार को कथित तौर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गायों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाकर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए, तीन बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग निगम कर्मियों को लाठी डंडे से पीटते और वाहनों में तोड़फोड़ करते नजर आते हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ नौ धाराओं में मामला दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अल सुबह गायों को गौशाला ले जाने वाले निगम कर्मियों के वाहनों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. बजरंद दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गौवंश को गलत तरीके से ले जाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मियों पर हमल किया. दिन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया.

फिर क्या था शाम होते-होते निगम के कर्मचारी और महापौर के निर्देश पर इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस ने बजरंग दल के तीन कार्यकर्ता विजय कालखोर, संजय महाजन और तेज सिंह राठौड़ सहित अन्य के खिलाफ बलवा ,मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

वीडियो के आधार पर आगे होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा, '' प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. वीडियो के आधार पर भी आरोपियों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है.''

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 26, 2024, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.