Makar Sankranti 2025: जनवरी का महीना चल रहा है. सोमवार से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व है. इस बार मकर संक्रांति कब है ?. 14 जनवरी या 15 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन स्नान का शुभ मुहूर्त कब है. कैसे सूर्य देव को प्रसन्न करें, जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. इसके लिए स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 8:45 से शुरू होगा. जो कि सायंकालीन ठीक 6:00 बजे तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त पर आप किसी भी वक्त स्नान कर सकते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की मकर संक्रांति में स्नान करने के लिए अगर गंगा जी में स्नान करने का मौका मिल जाए, तो उससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है.
अगर किसी कारण बस गंगा जी में स्नान नहीं जा पाते हैं, तो किसी पवित्र नदी में बहते हुए जल में स्नान करें. किसी धार्मिक कुंड में भी स्नान कर सकते हैं. अगर यहां भी नहीं जा पाते हैं, तो घर में ही स्वच्छ पानी लेकर उसमें थोड़ा गंगाजल डाल लें और गंगाजी का स्मरण करके स्नान करें, तो उतना ही पुण्य लाभ मिलता है."
स्नान के बाद जरूर करें ये काम
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शुभ मुहूर्त में स्नान के बाद कुछ काम करना बिल्कुल भी ना भूलें, जैसे स्नान करने के बाद शरीर में तिल का तेल लगाएं और लड्डू, तिल, कंबल यथाशक्ति जो भी दान कर सकते हैं वो दान करें.
ऐसे करें सूर्यदेव को प्रसन्न
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को अगर प्रसन्न करना चाहते हैं, तो स्नान के बाद सूर्य देव की ओर तालाब में ही या नदी में ही खड़े होकर के सूर्य देव की ओर मुख करके अंजुली में जल लें और तीन अंजुली जल अर्पित करें. इसके बाद सूर्य भगवान की पूजा करें, खड़े होकर के सूर्य भगवान को देखें चंदन लगाएं. पुष्प अर्पित करें आरती उतारें, उन्हें स्मरण करें और तिल के लड्डू का भोग लगाएं तो बहुत पुण्य लाभ मिलता है. सूर्यदेव हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.
- मकर संक्रांति पर क्यों खाते हैं ये लड्डू, इतिहास और परंपरा से क्या है नाता, नोट कर लें रेसिपी
- 14 या 15 किस दिन होगी मकर संक्रांति, कब बन रहा अमृत योग, जानिए शुभ मुहूर्त
स्नान के बाद करें ये दान
मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के बाद कुछ चीजों का दान अवश्य करना चाहिए. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि तिल का लड्डू, कंबल, शक्कर, तिल में उड़द या मूंग की दाल मिलाकर के दान करें तो बहुत पुण्य लाभ मिलता है. इसके अलावा जरूरतमंदों को अगर आप यथाशक्ति कुछ और भी दान कर सकते हैं तो जरूर करें, इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे.