ETV Bharat / entertainment

'बेबी जॉन' के लिए वरुण धवन समेत पूरी स्टारकास्ट ने ली इतनी फीस, 'भाईजान' ने फिर दिखाया बड़ा दिल - BABY JOHN STARCAST FEES

बेबी जॉन थिएटर्स में चल रही है इस बीच जानते हैं इस फिल्म में किसने कौनसा रोल प्ले किया और किसे कितनी फीस मिली.

Baby John Starcast fees
बेबी जॉन की स्टारकास्ट की फीस (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 26, 2024, 12:54 PM IST

हैदराबाद: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन अब थिएटर्स में लग गई है. बेबी जॉन क्रिसमस डे (25 दिसंबर) के मौके पर रिलीज हुई है. वरुण धवन की साल 2024 की बतौर एक्टर पहली और आखिरी फिल्म है. वहीं, बेबी जॉन पर पब्लिक का रिस्पॉन्स अच्छा आ रहा है. हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाल नहीं किया है. बेबी जॉन के प्रोड्यूसर जवान के डायरेक्टर एटली हैं और फिल्म को कलीश ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं बेबी जॉन की स्टारकास्ट के रोल और उनकी फीस के बारे में. साथ ही जानेंगे कि बेबी जॉन में कैमियो के लिए सलमान खान ने कितनी फीस ली है.

वरुण धवन

एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन ने दो रोल (सत्या वर्मा और बेबी जॉन) किए हैं. जो कि काफी दिलचस्प रोल हैं. फिल्म में ये दो रोल करने के लिए उन्हें बतौर फीस 25 करोड़ रुपये मिले हैं.

कीर्ति सुरेश

साउथ हसीना कीर्ति सुरेश ने फिल्म वरुण धवन के रोल सत्या वर्मा की पत्नी मीरा वर्मा का रोल किया है. बेबी जॉन से कीर्ति ने बॉलीवुड में एंट्री ली है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को 4 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली है.

जैकी श्रॉफ

फिल्म बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ को विलेन बब्बर शेर का रोल मिला है, जिस पर वह खरे उतरे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को इस रोल के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं.

वामिका गब्बी

खूबसूरत एक्ट्रेस वामिका ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. वह फिल्म में बेबी जॉन की बेटी खुशी की अध्यापिका बनी हैं. एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं.

जारा जायना

वहीं, फिल्म की सबसे अहम किरदार बेबी जॉन की बेटी खुशी का किरदार जारा जायना ने किया है. इस रोल के लिए उन्हें 20 लाख रुपये मिले हैं.

सलमान खान

बेबी जॉन को सलमान खान का कैमियो भी दमदार बनाता है. भाईजान ने फिल्म में आने के लिए एटली से कोई फीस नहीं है, लेकिन आपको बता दें, एटली अब सलमान खान के साथ फिल्म बना रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बेबी जॉन का बजट 180 करोड़ रुपये है. बेबी जॉन साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. थेरी को खुद एटली ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढे़ं :

क्रिसमस 2024 पर 'बेबी जॉन' की बल्ले-बल्ले, डबल डिजिट में होगी वरुण धवन की एक्शन फिल्म की कमाई, जानें आंकड़े - BABY JOHN DAY 1 BO PREDICTION

'बेबी जॉन' थलपति विजय की 'थेरी' को पछाड़ने में नाकाम, फिर भी डबल-डिजिट में ओपनिंग करने में हुई कामयाब - BABY JOHN COLLECTION DAY 1

हैदराबाद: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन अब थिएटर्स में लग गई है. बेबी जॉन क्रिसमस डे (25 दिसंबर) के मौके पर रिलीज हुई है. वरुण धवन की साल 2024 की बतौर एक्टर पहली और आखिरी फिल्म है. वहीं, बेबी जॉन पर पब्लिक का रिस्पॉन्स अच्छा आ रहा है. हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाल नहीं किया है. बेबी जॉन के प्रोड्यूसर जवान के डायरेक्टर एटली हैं और फिल्म को कलीश ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं बेबी जॉन की स्टारकास्ट के रोल और उनकी फीस के बारे में. साथ ही जानेंगे कि बेबी जॉन में कैमियो के लिए सलमान खान ने कितनी फीस ली है.

वरुण धवन

एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन ने दो रोल (सत्या वर्मा और बेबी जॉन) किए हैं. जो कि काफी दिलचस्प रोल हैं. फिल्म में ये दो रोल करने के लिए उन्हें बतौर फीस 25 करोड़ रुपये मिले हैं.

कीर्ति सुरेश

साउथ हसीना कीर्ति सुरेश ने फिल्म वरुण धवन के रोल सत्या वर्मा की पत्नी मीरा वर्मा का रोल किया है. बेबी जॉन से कीर्ति ने बॉलीवुड में एंट्री ली है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को 4 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली है.

जैकी श्रॉफ

फिल्म बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ को विलेन बब्बर शेर का रोल मिला है, जिस पर वह खरे उतरे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को इस रोल के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं.

वामिका गब्बी

खूबसूरत एक्ट्रेस वामिका ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. वह फिल्म में बेबी जॉन की बेटी खुशी की अध्यापिका बनी हैं. एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं.

जारा जायना

वहीं, फिल्म की सबसे अहम किरदार बेबी जॉन की बेटी खुशी का किरदार जारा जायना ने किया है. इस रोल के लिए उन्हें 20 लाख रुपये मिले हैं.

सलमान खान

बेबी जॉन को सलमान खान का कैमियो भी दमदार बनाता है. भाईजान ने फिल्म में आने के लिए एटली से कोई फीस नहीं है, लेकिन आपको बता दें, एटली अब सलमान खान के साथ फिल्म बना रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बेबी जॉन का बजट 180 करोड़ रुपये है. बेबी जॉन साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. थेरी को खुद एटली ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढे़ं :

क्रिसमस 2024 पर 'बेबी जॉन' की बल्ले-बल्ले, डबल डिजिट में होगी वरुण धवन की एक्शन फिल्म की कमाई, जानें आंकड़े - BABY JOHN DAY 1 BO PREDICTION

'बेबी जॉन' थलपति विजय की 'थेरी' को पछाड़ने में नाकाम, फिर भी डबल-डिजिट में ओपनिंग करने में हुई कामयाब - BABY JOHN COLLECTION DAY 1

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.