नई दिल्ली: दिल्ली की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने नंद नगरी से एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 50 लाख की हेरोइन बरामद हुई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान नंद नगरी निवासी 31 वर्षीय नितिन के तौर पर हुई है.
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. इस दौरान टीम ने नंद नगरी के ई-2 ब्लॉक में एक संदिग्ध युवक के स्कूटी की तलाशी ली, तो उसके पास 295.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक, जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी की पहचान नितिन के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नंद नगरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी दिनों से नशीला पदार्थ की तस्करी में जुटा है. गाजियाबाद के विजयनगर थाने में भी उसके खिलाफ पहले से एनडीपीएस का मामला दर्ज है.
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने ज्योति नगर इलाके से एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की कर चार दो पहिया वाहन बरामद हुई है. डीसीपी आशीष मिश्रा ने शनिवार शाम 4:30 बजे बताया कि आरोपी की पहचान 22 वर्षीय शाहरुख के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि एएटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ज्योति नगर इलाके के लोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर एक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी है, उसके खिलाफ लूटपाट, स्नैचिंग, चोरी के आठ मामले पहले से दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: