कटरा: जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के भक्तों को सुगम यात्रा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट का स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा में 72 घंटे के बंद का आह्वान किया गया. विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन भी महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है और पूरे दिन वे कटरा शहर के शालीमार पार्क में विरोध प्रदर्शन करती रहीं.
विरोध प्रदर्शन के तौर पर शाम के समय कटरा में महिलाओं ने अपने घरों के बाहर ढोल और स्टील के बर्तन बजाकर अपनी आवाज बुलंद की. संघर्ष समिति की एक सदस्य ने कहा, "जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं और रोपवे परियोजना बंद नहीं हो जाती, तब तक यह बंद नहीं होगा. महिलाएं शुक्रवार को भी सिर पर काला दुपट्टा बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी." लोगों ने परियोजना के निर्माण के खिलाफ नारे लगाए और संघर्ष समिति के 18 सदस्यों की रिहाई की मांग की, जिन्हें कल हिरासत में लिया गया था.
इस आंदोलन का आह्वान स्थानीय संगठनों ने किया है. इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों का कहना है कि इस परियोजना से करीब 40 हजार लोगों की रोजी-रोटी खत्म हो जाएगी. सरकार कटरा के लोगों को मुद्दे से भटका रही है.
कटरा में रोपवे के विरोध में लोगों का प्रदर्शन लगातार जारी है. कटरा में व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से ही पूरी तरह से बंद रहा. प्रदर्शनकारी शालीमार पार्क पर जुटे और जुलूस के रूप में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान जब प्रदर्शनकारी कटरा के बाजार में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे तो उन्हें पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
पूर्व मंत्री और विधायक भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री जुगल किशोर ने कहा कि 72 घंटे का बंद जारी रखा जाएगा. उन्होंने कटड़ा पुलिस से सवाल किया कि प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के कारणों का जवाब दिया जाए. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि इससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. प्रदर्शनकारी रोपवे के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित हैं. इस योजना को पूरी तरह से निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. कटरा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
इस परियोजना का निर्माण नहीं होने देंगे : हर्ष देव सिंह
पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि वे इस परियोजना का निर्माण नहीं होने देंगे, क्योंकि यह लोगों के हितों और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है. जम्मू से युवा राजपूत सभा के नेता भी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने और लोगों ने सभी का स्वागत किया, चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े हों.
संघर्ष समिति के सदस्य ने कहा, "यह कटरा के सामान्य उद्देश्य के लिए है और जो कोई भी हमारे समर्थन के लिए यहां आता है, उसका स्वागत है." इस बीच, विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनेताओं को संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिखाने के लिए कटरा शहर में जाने से रोक दिया गया.
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, पूर्व मंत्री योगेश साहनी और कई अन्य प्रमुख नेताओं सहित नेताओं को आज कटरा जाते समय बान टोल प्लाजा पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रोक लिया. नेता स्थानीय प्रदर्शनकारियों के समर्थन में चल रही तीन दिवसीय हड़ताल में शामिल होने जा रहे थे.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, जिसमें वेद महाजन (पूर्व एमएलसी), मनमोहन सिंह (जिला अध्यक्ष डीसीसी जम्मू शहरी), सतीश शर्मा और युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कई वरिष्ठ सदस्य शामिल थे, को धार्मिक शहर कटरा माता की ओर जाते समय हिरासत में लिया गया, जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
हिरासत में लिए गए लोगों में युवा कांग्रेस के राज्य महासचिव अनिरुद्ध साहनी, एनएसयूआई अध्यक्ष अजय लखोत्रा और कांग्रेस नेता अतुल शर्मा और पवन शर्मा शामिल हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल को भी पुलिस ने रियासी में रोक लिया और कटरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी.