नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव प्रचार अभियान अपने चरम पर है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तमाम प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार अभियान की इसी सूची में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि दिल्ली में भाजपा दो तिहाई के बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा की डबल इंजन की सरकार में बेहतर विकास देखने को मिलेगा.
दरअसल, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में रोहिणी विधानसभा पहुंचे. यहां रोहिणी फेडरेशन ऑफ सी.जी.एच.एस' एवं 'अखिल रोहिणी जाट सभा' की ओर से रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में आयोजित 'सम्मान समारोह' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता के लिए सभी से वोट करने की अपील की. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के कुशासन में आप सरकार ने भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं.
पोस्टरों से महिला मुख्यमंत्री का फोटो गायब: अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए इसे ‘‘महिला विरोधी’’ करार दिया. उन्होंने कहा कि अपनी ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया और उनके साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के पोस्टरों से इन्होंने अपनी ही सिटिंग महिला मुख्यमंत्री आतिशी का फोटो गायब कर दिया है, ऐसी सरकार महिलाओं की हितैषी कैसे हो सकती है. उन्होंने तंज कसा कि जेल की सलाखों के पीछे का अरविंद केजरीवाल का चेहरा दिल्लीवाले कभी सहन नहीं करेंगे. ये दिल्ली के महाठग और कट्टर बेईमान हैं.
दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग? बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.