मुंबई: यूट्यूब पर बीयरबाइसेप्स के नाम से पहचाने जाने वाले रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में खुलासा किया कि वे गोवा समुद्र तट पर तैरते समय डूबने वाले थे लेकिन एक आईपीएस ऑफिसर ने उनकी जान बचाई.
रणवीर ने खुद पोस्ट कर सुनाई दास्तान
रणवीर इलाहाबादिया ने खुद पोस्ट कर अपनी ये स्टोरी फैंस को बताई है. उन्होंने गोवा की कुछ खुबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'गोवा से आप सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं, यह मेरे जीवन का सबसे अलग क्रिसमस रहा है. इस कैप्शन को लिखते हुए मैं बहुत कमजोर फील कर रहा हूं'. हम अब बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन कल शाम 6:00 बजे या उसके आसपास, मेरी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ अजीब हुआ. हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना बहुत पसंद है. मैं बचपन से ही ऐसा करता आ रहा हूं. लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गए. मेरे साथ ऐसा पहले भी हुआ है, लेकिन मैं कभी किसी पार्टनर के साथ नहीं गया'.
उन्होंने आगे लिखा, 'अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है. किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है. 5-10 मिनट की मशक्कत के बाद, हमने मदद के लिए पुकारा और पास में तैर रहे 5 लोगों के एक परिवार ने तुरंत हमें बचा लिया. हम दोनों अच्छे स्वीमर हैं लेकिन नेचर आपकी परीक्षा ले ही लेती है. लहरों में मजेदार डुबकी के बाद एक तेज लहर ने हम दोनों को गिरा दिया. हमें लगा कि हम दोनों ही पानी में डूब जाएंगे. एक समय ऐसा आया कि मैंने बहुत सारा पानी निगल लिया और धीरे-धीरे मैं बेहोश हो गया तब मैंने हेल्प के लिए चिल्लाया.
हम दोनों को बचाने वाले आईपीएस ऑफिसर हसबैंड और वाइफ का दिल से धन्यवाद. इस एक्सपीरियंस ने हमें बहुत कुछ सिखाया हमने भगवान का शुक्रिया अदा किया और जाना कि वे हमारे साथ है. ऐसा लग रहा है कि इस एक घटना ने जिंदगी जीने के मेरे नजरिये को बदल दिया है. ये सब मैंने इसीलिए लिखा क्योंकि मैंने हमेशा इन पलों को आप सभी के साथ शेयर किया है. आज मैं बहुत इमोशनल और कृतज्ञ हूं.
कल शाम, मैंने क्रिसमस ईव की घटना को बताने के लिए अपने भाई को कॉल किया. उन्होंने हमारे लिए प्रार्थना की. मेरे लिए गोवा वेकेशन बहुत ही यादगार रहा. मुझे लगता है कि 2025 एक अच्छा साल होने वाला है. आप सभी और आपके परिवारों को मेरी तरफ से क्रिसमस की शुभकामनाएं. जीवन के लिए भगवान का शुक्रिया'.
रणवीर हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड की पहचान सीक्रेट रखते हैं इस बार भी वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा नहीं दिखाया.