नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ इलाके में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे कई धमाके हुए. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के अनुसार, दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन सिलेंडरों में लगातार विस्फोट होने के कारण दमकल कर्मी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है. घटनास्थल से 2-3 किलोमीटर दूर शूट किए गए वीडियो में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने आस-पास के घरों को खाली करा दिया है. आग पूरी तरह से बुझा दी गई है.
#WATCH गाजियाबाद: भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लगने के बाद अग्निशमन अभियान जारी है। pic.twitter.com/QUljDaFkLB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
#WATCH गाजियाबाद: भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लगने के बाद अग्निशमन अभियान जारी है। pic.twitter.com/oyvCeJXdGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: वीडियो में धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है, जो दुर्घटनास्थल से 2-3 किमी दूर शूट किया गया था, जहां भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई थी। pic.twitter.com/xlOTVOtEIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
अपडेट जारी है....