बुरहानपुर : जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर बहादरपुर गांव के मजदूर व गरीब परिवार में जन्मे पंकज उमाले ने गीत-संगीत में अपनी प्रतिभा की दम पर ऊंची उड़ान भरनी शुरू कर दी है. वह अभी तक 16 से ज्यादा गीत कंपोज कर चुके हैं. गीत भी खुद लिखते हैं और गाते भी हैं. खास बात ये है कि संगीत भी पंकज उमाले खुद ही तैयार करते हैं. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग उन्हें बुरहानपुर का संगीत सम्राट कहने लगे हैं.
पंकज उमाले के कई गीत हुए सुपरहिट
पंकज उमाले अभी तक नवरात्रि, गणेशोत्सव सहित अहिरानी खानदेश पर गीत लिखे, गाए और संगीत दिया है. कुछ गीतों को पंकज ने अपने संगीत में बॉलीवुड की मशहूर गायिका दीपिका सोमैया, खानदेशी गायिका अंजना बर्लेकर सहित भैया मोरे ने से गवाए. ये सभी गीत सुपर हिट हुए हैं. पंकज के गीत-संगीत राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रहे हैं. उनके गीतों को सुनने के बाद खानदेश के कलाकारों ने ऑफर दिया है.
आर्केस्ट्रा चलाकर परिवार संभाला
परिवार की आर्थिक स्थिति से जूझते हुए पंकज उमाले आर्केस्ट्रा संचालित करते हैं. उन्हें गीत लिखने का शौक है. उन्हें ये शौक अपने बड़े पिताजी आनंद उमाले से विरासत में मिला है. यही वजह है कि पंकज अपने बेहतरीन गीतों के माध्यम से पूरे क्षेत्र सहित खानदेश में सुरीले गायकों में शुमार हैं. उन्हें आसपास सहित पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आर्केस्ट्रा के ऑर्डर मिलते हैं.
मिट्टी और छप्पर के मकान में संगीत साधना
पंकज उमाले अब भी छप्पर से बने कच्चे मकान में रहते हैं. उनके पिता प्रकाश उमाले ने मजदूरी करके पंकज की परवरिश की. अपने मधुर संगीत के बल पर जो कमाई होती हैं उससे ही पंकज उनकी जिंदगी में बदलाव ला रहे हैं. उन्होंने खुद का रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया है. यहां वह अपने सहयोगी अमोल बोदडे की मदद से गीतों को सुरों में पिरोकर संगीत प्रेमियों के लिए तैयार करते हैं.
- एमपी को मिली फर्स्ट बधिर सिविल इंजीनियर आयुषी, NTPC, कोल इंडिया ने बिछाया रेड कार्पेट
- गरीबी नहीं रोक सकी हौसले, पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले कपिल परमार के पैरेंट्स से सुनें संघर्ष की दास्तां
स्थानीय कलाकारों के लिए बुरहानपुर में होगा कार्यक्रम
सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा के तत्वावधान में हाल ही में सिंगिग गॉट टैलेंट के लिए ऑडिशन किए गए हैं. इस ऑडिशन में 600 संगीतकार शामिल हुए. इसमे से 13 गायकों व संगीतकारों का चयन किया गया है. इन 13 कलाकारों को एल्बम में गीत गायन और अभिनय को मौका दिया जाएगा.
युवा संगीतकार पंकज उमाले ने स्थानीय कलाकारों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के मकसद से बड़े स्तर पर कार्यक्रम कराने का बीड़ा उठाया है. 29 दिसंबर को बुरहानपुर में मुंबई की मशहूर गायिका अंजना बर्लेकर अपनी प्रस्तुति देने आएंगी. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन कराएंगे, इसके बाद उन्हें मायानगरी मुंबई में भी गायन का मौका मिलेगा.