देवास : देवास के नाहर दरवाजा पुलिस थाने के सामने एक धार्मिक स्थल को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं. दरअसल, एक पक्ष के लोग बुधवार को यहां बाउंड्री वॉल बनाने खुदाई करने के लिए पहुंचे. इसकी खबर मिलते ही दूसरा पक्ष भी आ गया और इसका विरोध किया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को आपस में सुलझाने की सलाह दी.
अवैध कब्जे हटाने के दौरान भी कहासुनी
बताया जाता है कि इस धार्मिक स्थल की बाउंड्री वाल का निर्माण देवास सांसद निधि से कराने की योजना है. इसीलिए यहां हुए अवैध कब्जों को हटाया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान जिला प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. यहां पर दुकानें लगाने वालों का कहना है कि हम सालों से यहां दुकानें लगा रहे हैं. ऐसे में हम लोग अब कहां जाएं. वहीं, देवास की तहसीलदार सपना शर्मा का कहना है "ये जगह नजूल की है. इसलिए अतिक्रमण हटाए जाएगा."
- शिवपुरी में रातोंरात स्थापित की गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, सुबह देख लोग भौचक्के
- इटारसी में दो गुटों के बीच आधी रात में चले धारदार हथियार, युवक की मौत, 5 घायल
दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए होगा समाधान
बाउंड्री वॉल निर्माण का विरोध देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाकर काम पर रोक लगा दी. प्रशासन का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच सहमति के बाद खुदाई कार्य शुरू होगा. तहसीलदार सपना शर्मा का कहना है "दोनों पक्षों की बात को सुना गया है. दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे हैं. दस्तावेजों का परीक्षण के साथ ही दोनों पक्षों के बीच बैठक की जाएगी. तनाव जैसी कोई बात नहीं है. पूरा मामला बातचीत के जरिए सुलझ जाएगा."