ETV Bharat / state

पर्यटकों के बेहद करीब आ गया टाइगर, जैसे कहा रहा हो- लो फोटो खींच लो, कांपे टूरिस्ट - PANNA TIGER RESERVE VIDEO

पन्ना टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां टाइगर सफारी के दौरान एक टाइगर तीन जिप्सियों की ओर बढ़ने लगा.

PANNA TIGER RESERVE VIDEO
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 12 hours ago

पन्ना : बाघों के लिए मशहूर पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट में पर्यटकों को रोमांच और डर का डबल डोज मिला, जब एक टाइगर अचानक तीन जिप्सियों के बेहद करीब आ गया. ये देख कई पर्यटक तो डर से कांप गए, तो वहीं ड्राइवर व गार्ड ने एहतियान जिप्सियों को पीछे लेना शुरू कर दिया. पर टाइगर जैसे माना ही नहीं और आगे बढ़ता चला गया. जैसे कह रहा हो- 'लो खींच लो मेरी फोटो.' इस घटना का एक रोमांचक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर खुद तीनों जिप्सियों की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.

जब पर्यटकों के बेहद करीब आ गया टाइगर (Etv Bharat)

टाइगर ने उड़ाए पर्यटकों के होश

इस घटनाक्रम के दौरान टाइगर सफारी करने आए पर्यटक कुछ देर के लिए सहम गए. हालांकि, पर्यटकों की तब जान में जान आई जब टाइगर कुछ सेकंड बाद मुख्य रास्ते से उतरकर जंगल की ओर चला गया. इस दौरान जिप्सियों में सवार कई प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए ये सपना सच होने जैसा था.

एक सैकड़ा से अधिक हो गए हैं यहां टाइगर

वर्ष 2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व टाइगर विहीन हो गया था और इसके उपरांत वर्ष 2010 में टाइगर पुनर्स्थापना कार्यक्रम चलाया गया. इसके बाद वर्ष 2024 में पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब 100 से अधिक टाइगर विचरण कर रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अनुकूल जंगल व पार्क प्रबंधन की कड़ी मेहनत से फिर गुलजार हो गया है.

यह भी देखें -

पन्ना : बाघों के लिए मशहूर पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट में पर्यटकों को रोमांच और डर का डबल डोज मिला, जब एक टाइगर अचानक तीन जिप्सियों के बेहद करीब आ गया. ये देख कई पर्यटक तो डर से कांप गए, तो वहीं ड्राइवर व गार्ड ने एहतियान जिप्सियों को पीछे लेना शुरू कर दिया. पर टाइगर जैसे माना ही नहीं और आगे बढ़ता चला गया. जैसे कह रहा हो- 'लो खींच लो मेरी फोटो.' इस घटना का एक रोमांचक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर खुद तीनों जिप्सियों की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.

जब पर्यटकों के बेहद करीब आ गया टाइगर (Etv Bharat)

टाइगर ने उड़ाए पर्यटकों के होश

इस घटनाक्रम के दौरान टाइगर सफारी करने आए पर्यटक कुछ देर के लिए सहम गए. हालांकि, पर्यटकों की तब जान में जान आई जब टाइगर कुछ सेकंड बाद मुख्य रास्ते से उतरकर जंगल की ओर चला गया. इस दौरान जिप्सियों में सवार कई प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए ये सपना सच होने जैसा था.

एक सैकड़ा से अधिक हो गए हैं यहां टाइगर

वर्ष 2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व टाइगर विहीन हो गया था और इसके उपरांत वर्ष 2010 में टाइगर पुनर्स्थापना कार्यक्रम चलाया गया. इसके बाद वर्ष 2024 में पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब 100 से अधिक टाइगर विचरण कर रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अनुकूल जंगल व पार्क प्रबंधन की कड़ी मेहनत से फिर गुलजार हो गया है.

यह भी देखें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.