पटना कृषि मेला में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पटनाः बिहार के पटना कृषि मेला में डिप्टी सीएम ने राजद पर जमकर निशाना साधा. फ्लोर टेस्ट को लेकर मीडिया ने सवाल किया कि राजद के लोग खेला होने की बात कर रहे हैं. इसपर विजय सिन्हा का कहना है कि जिंदगी के खेला में तो फेल हो चुके हैं. अब इस खेला में उनके साथ क्या क्या झमेला होगा देखते जाइए. इस दौरान उन्होंने कई दावे किए. शनिवार को पटना कृषि मेला में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम पहुंचे थे.
"राजद से पूछिए कि जिंदगी के खेला में जो फेल हो गए तो अब इस तरह के खेला में कई झमेला उनके साथ होगा."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
CPI MLA और मांझी की मुलाकात पर चुप्पीः हालांकि इस दौरान विजय सिन्हा ने मीडिया के एक सवाल पर चुप्पी साध दी. जब मीडिया ने पूछा कि सीपीआई विधायक महबूब आलम जीतन राम मांझी से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि मांझी जी खेला दिखाएंगे. इसपर विजय सिन्हा ने कहा कि "हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है, थैंक्यू.".इसके बाद डिप्टी सीएम मीडिया से दूर हो गए
मैदान में कृषि मेलाःपटना के गांधी मैदान में कृषि मेला का आयोजन किया गया है. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ विजय सिन्हा भी मौजूद थे. नीतीश कुमार ने कृषि मेले में लगे तमाम स्टालों का भ्रमण किया. बता दे कि एग्रो बिहार 2024 मेला में कृषि यंत्र का भी कई स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें किसानों को सब्सिडी देकर कृषि यंत्र बेचा जा रहा है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार मीडिया से बचते नजर आए.
डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि "किसान को नई तकनीक के साथ जोड़ना है. बिहार कृषि आधारित राज्य है. हमारे नौजवानों की प्रतिभा को नए टेक्नोलॉजी के साथ उपयोग करेंगे तो किसानों की आमदनी दोगुनी होगी."
NDA सरकार का फ्लोट टेस्टः12 फरवरी को बिहार विधानसभा में NDA सरकार का फ्लोट टेस्ट है. इसको लेकर नेता कई दावा कर रहे हैं कि एक बार फिर बिहार में खेला होगा. राजद की ओर से तेजस्वी यादव लगातार जदयू के विधायकों को तोड़ने में लगे हैं. इधर भाजपा अपने विधायकों को एकजुट रखने में पूरी जोर लगायी हुई है.
यह भी पढ़ेंः12 फरवरी को 'खेला' करेंगे तेजस्वी? सभी विधायकों को पटना बुलाया, RJD की बैठक में लालू भी रहेंगे मौजूद