बंगाल की खाड़ी में नमी से बदला मौसम, बारिश के साथ आंधी की संभावना - Chhattisgarh weather update
Chhattisgarh Weather Update रायपुर मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में नमी की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. 21 मार्च तक प्रदेश का मौसम इसी तरह के बने रहने की संभावना है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 18, 2024, 10:43 AM IST
रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में 16 मार्च से मौसम बदलने की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. अधिकतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री तक नीचे गिर गया है, जिसके कारण गर्मी भी कम महसूस की जा रही है. रविवार की शाम को राजधानी में हल्की और ठंडी हवाएं चलने के बाद सोमवार की सुबह काले बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवा और हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया कि "बंगाल की खाड़ी में नमी आने की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 16 मार्च से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. प्रदेश में 20 से 21 मार्च तक इसी तरह के मौसम में बदलाव रहने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आंधी चल सकती है."
शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.