राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में रिंग रोड पर कार पलटी, 4 मेडिकल स्टूडेंट घायल - CAR OVERTURNED IN JODHPUR

जोधपुर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में डीपीएस ढाबे के सामने तड़के एक कार पलट गई. इससे चार मेडिकल स्टूडेंट घायल हो गए.

Car overturned  In Jodhpur
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार (Etv Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 4:17 PM IST

जोधपुर: चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में डीपीएस ढाबे के सामने शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे एक कार पलट गई. इससे कार सवार जोधपुर एम्स के चार एमबीबीएस स्टूडेंट्स घायल हो गए, जबकि एक सकुशल है. इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

सूचना मिलते ही रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात एसीपी छवि शर्मा और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सब इंस्पेक्टर फगलूराम मौके पर पहुंचे. उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को एम्स भेजा. एसआई फगलूराम ने बताया कि तड़के तीन बजे यह घटना हुई. कार में पांच जने सवार थे. ये लोग अपने दोस्त की गाड़ी लेकर निकले थे.

पढ़ें: मकराना विधायक जाकिर हुसैन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

इस दौरान डीपीएस ढाबे के सामने कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें जयपुर निर्माण नगर निवासी 23 वर्षीय नमित जैन पुत्र बच्छराज जैन, बीकानेर जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय अभयसिंह पुत्र अरविन्द चाहर, न्यू बापू नगर भीलवाड़ा निवासी 22 वर्षीय सुधांशु मीणा पुत्र मानसिंह मीणा और चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर निवासी 22 वर्षीय सुरेन्द्र मीणा पुत्र जसराज मीणा घायल हो गए. एक अन्य छात्र महेशकुमार को कोई चोट नहीं आई. उन्होंने बताया कि घायलों में से अभयसिंह व सुरेन्द्र को गंभीर चोटे आई हैं. इनका एम्स के आईसीयू में इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही एम्स के मेडिकल स्टुडेंट बड़ी संख्या में अस्पताल में एकत्र हो गए. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details