ETV Bharat / state

ऑनलाइन सट्टा खेलना पड़ा महंगा, 2 गिरफ्तार - ONLINE BETTING

भीलवाड़ा पुलिस ने सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया.

ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई
ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 10:26 AM IST

भीलवाड़ा : पुलिस की विशेष टीम व सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 1 एल.ई.डी, 2 बाइक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान एक लैपटॉप में 3,71,786 रुपये का हिसाब मिला है.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सदर थाना प्रभारी उगमाराम को मुखबिर के जरिए ऑनलाइन सट्टे की सूचना मिली कि विनायक विहार मे मंगरोप निवासी चांदमल उर्फ अर्जुन खटीक के मकान में कुछ लोग किक्रेट, टेनिस, फुटबॉल आदि के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं. सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पहुंचे तो मकान के बाहर दो बाइकें खड़ी थी. मकान की तलाशी ली तो अंदर सामने के कमरे मे फर्श पर तीन लड़के बेठै थे, जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गए. इसमें से एक लड़का लोहे की खिड़की खोलकर जंगल में भाग गया.

इसे भी पढ़ें. साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

अन्य दोनों लड़कों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे पूछताछ की. एक ने अपना नाम अशोक कुमार और दूसरे ने ललित कुमार बताया. वहीं, भागने वाले लड़के का नाम राहुल लौहार बताया है. मौके पर तीन लैपटॉप चल रहे थे. एक एल.ई.डी दीवार पर लगी हुई थी, जो चल रही थी. लैपटॉप के डेस्कटॉप पर एक्सेल फाइल बनी हुई थी, जिसको चेक किया तो उसमे कुल 3,71,786 रुपयों का हिसाब था, जो ऑनलाइन सट्टे में लगाए थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा : पुलिस की विशेष टीम व सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 1 एल.ई.डी, 2 बाइक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान एक लैपटॉप में 3,71,786 रुपये का हिसाब मिला है.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सदर थाना प्रभारी उगमाराम को मुखबिर के जरिए ऑनलाइन सट्टे की सूचना मिली कि विनायक विहार मे मंगरोप निवासी चांदमल उर्फ अर्जुन खटीक के मकान में कुछ लोग किक्रेट, टेनिस, फुटबॉल आदि के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं. सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पहुंचे तो मकान के बाहर दो बाइकें खड़ी थी. मकान की तलाशी ली तो अंदर सामने के कमरे मे फर्श पर तीन लड़के बेठै थे, जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गए. इसमें से एक लड़का लोहे की खिड़की खोलकर जंगल में भाग गया.

इसे भी पढ़ें. साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

अन्य दोनों लड़कों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे पूछताछ की. एक ने अपना नाम अशोक कुमार और दूसरे ने ललित कुमार बताया. वहीं, भागने वाले लड़के का नाम राहुल लौहार बताया है. मौके पर तीन लैपटॉप चल रहे थे. एक एल.ई.डी दीवार पर लगी हुई थी, जो चल रही थी. लैपटॉप के डेस्कटॉप पर एक्सेल फाइल बनी हुई थी, जिसको चेक किया तो उसमे कुल 3,71,786 रुपयों का हिसाब था, जो ऑनलाइन सट्टे में लगाए थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.