कोटा: देश में वर्तमान में सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षाएं चल रही है. कई स्टेट्स में बोर्ड्स की भी परीक्षाएं हैं या फिर कुछ दिनों में होने वाली है. इनमें 12वीं की परीक्षा के बाद विद्यार्थी बैचलर्स के कोर्स के लिए एडमिशन लेंगे. इनके लिए भी वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि मेडिकल व इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए सरकारी से लेकर निजी कॉलेज शामिल है. इसके अलावा फार्मेसी, एग्रीकल्चर, आर्किटेक्ट, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस और अन्य कई कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. ऐसे में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा एग्जाम की परीक्षा तारीख और ऑनलाइन आवेदन की जानकारी जुटाई है. राजीव गांधी नगर में फॉर्म फिलिंग सेंटर संचालित करने वाले पंकज खंडेलवाल का कहना है कि ज्यादातर परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. यह परीक्षाएं अप्रैल, मई और जून में होंगी. आवेदन भी अधिकांश के फरवरी से शुरू हुए हैं और मार्च और अप्रैल तक चलेंगे.
पढ़ें: जेईई मेन आंकड़े : ओबीसी कैंडिडेट ओपन से ज्यादा, कैटेगरी चेंज का ऑप्शन नहीं होने से परेशान
JEE MAIN 2024 का अप्रैल सेशन : उन्होंने बताया कि अप्रैल सेशन की फॉर्म फिलिंग चल रही है. जनवरी सेशन की परीक्षा हो चुकी है और अप्रैल सेशन की आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है, जबकि परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच में होगी. अप्रैल सेशन में भी करीब 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट बैठेंगे, जिनमें करीब दो लाख के आसपास विद्यार्थी होंगे, जिन्होंने जनवरी सेशन की परीक्षा नहीं दी. इस परीक्षा के जरिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए 2.5 लाख कैंडिडेट क्वालीफाई करते हैं. इसके जरिए आईआईटी में एडमिशन मिलता है. जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक के जरिए एनआईटी, ट्रिपल आईटी और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में प्रवेश मिलता है.
Neet UG 2025 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 7 मार्च है. अभी तक करीब 9.80 लाख कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं. यह प्रवेश परीक्षा 4 मई को आयोजित होने वाली है. इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए देश के 630 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज की 1.20 लाख एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन मिलेगा. जिसमें निजी और सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. उसके अलावा बीडीएस कोर्स, बीएससी नर्सिंग, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस व बीएसएमएस में एडमिशन मिलेगा.
K-CET : कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की अंतिम तारीख भी 24 फरवरी है और यह परीक्षा 16 से 18 अप्रैल के बीच होगी. इसके जरिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फॉर्म साइंस और अन्य कोर्स में प्रवेश मिलेगा.
WBJEE : पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए एडमिशन के लिए वेस्ट बेंगल ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम (WBJEE) आयोजित किया जाता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 फरवरी है. यह परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी शामिल हो सकता है, लेकिन इसकी परीक्षा केवल पश्चिम बंगाल के शहरों में आयोजित की जाती है.
MHTCET : महाराष्ट्र हेल्थ एंड टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHTCET) के आवेदन 22 फरवरी तक कर सकते हैं. महाराष्ट्र के इंजीनियरिंग कॉलेज में इसके जरिए प्रवेश मिलता है. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स वालों के लिए 9 से 27 अप्रैल के बीच परीक्षा होगी, जबकि 9 से 17 अप्रैल के बीच फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा होगी. इसके जरिए बीटेक, बी फार्मा, फार्मा डिप्लोमा और आर्किटेक्चर के लिए प्रवेश मिलता है.
AP EAMCET: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी ईएएमसीईटी) आयोजित किया जाता है. फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स के लिए परीक्षा 21 से 27 मई को होगी, जबकि फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी वालों के लिए 19 व 20 मई को आयोजित होगी. आवेदन मार्च से शुरू होंगे.
TS-EAMCET: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईएएमसीईटी) के लिए आवेदन 25 फरवरी से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तारीख लेट फीस के साथ 4 अप्रैल है. यह परीक्षा 29 से 5 मई के बीच होगी.
TNPCEE: तमिलनाडु प्रोफेशनल कोर्सेज एंट्रेंस एग्जामिनेशन के जरिए फार्मेसी पैरामेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिलता है. फिलहाल आवेदन शुरू नहीं हुए हैं.
KEAM: केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड मेडिकल एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तारीख 10 मार्च 2025 शाम 5:00 बजे तक है. यह परीक्षा 24 से 28 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी.
CGPET: छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट 8 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी महीने में शुरू हुए हैं, यह मार्च तक चलेंगे.
ISI कोलकाता: इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूट कोलकाता में प्रवेश के लिए मार्च के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. इसमें बैचलर ऑफ़ स्टैटिसटिक्स एंड डाटा साइंस प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. यह परीक्षा भी 11 मई को आयोजित की जाएगी.
NEST: यह प्रवेश परीक्षा 22 जून को आयोजित की जाएगी. इसके लिए 17 फरवरी से आवेदन शुरू हो गए, यह 9 मई तक चलेंगे. इसके जरिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंस (CEBS) मुंबई में एडमिशन मिलेगा.
CMI- चैन्नई: इस प्रवेश परीक्षा के लिए एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा और 15 अप्रैल तक कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे. यह परीक्षा 24 मई को आयोजित की जाएगी. इसके जरिए चैन्नई मैथमेटिकल इंस्टिट्यूट में बीएससी ऑनर्स में प्रवेश मिलता है, जिसमें मैथमेटिक्स के साथ कंप्यूटर साइंस व फिजिक्स के कॉम्बिनेशन के कोर्सेज है.
IIIT हैदराबाद: ट्रिपल आईटी हैदराबाद में जेईई मेन से प्रवेश मिलता है. इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGEE) आयोजित किया जाता है. ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तारीख 23 मार्च है, जबकि यह परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू 4 से 6 जून को होंगे.
VITEEE: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के चेन्नई वेल्लोर भोपाल, अमरावती आंध्र प्रदेश व मॉरीशस के कैंपस में प्रवेश के लिए 21 से 27 अप्रैल के बीच परीक्षा है. इसके लिए स्लॉट बुकिंग कैंडिडेट को करनी पड़ती है. इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए एडमिशन की लास्ट डेट भी 31 मार्च है.
COMED-K (UGET): कर्नाटक के बेंगलुरु के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाले कंसोर्सियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMED) के अंडरग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) 10 मई को आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. इसके आवेदन 15 मार्च दोपहर 12 तक किए जा सकेंगे.
BITSAT: बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पिलानी, गोवा और हैदराबाद कैंपस के लिए दो अलग-अलग सेशन में आयोजित होगी. इसमें पहला सेशन 26 से 30 मई और दूसरा 22 से 26 जून को होगा. 18 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं. यहां पर बैचलर आफ इंजीनियरिंग और बी फार्मा जैसे कोर्स होते हैं.
UPES: यूनिवर्सिटी का पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून में प्रवेश के लिए 25 से 30 अप्रैल के बीच एग्जाम होगा. इसके ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं और यह 25 मार्च तक है.
MRIIRS: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद में प्रवेश के लिए 25 से 30 अप्रैल के बीच परीक्षा होगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च है. इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों के कोर्सेज यहां पर होते हैं.
SRM चैन्नई: इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग चरणों में परीक्षा होगी. जिसमें 22 से 27 अप्रैल, 12 से 17 जून और 4 से 5 जुलाई के बीच है. ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्रैल के लिए 16 अप्रैल, जून के लिए 6 जून और जुलाई के लिए भी 30 जून अंतिम तारीख है.