ETV Bharat / bharat

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - DAUSA ACCIDENT

दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में 3 की मौत
सड़क हादसे में 3 की मौत (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 5:54 PM IST

दौसा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा दौसा जिले के धनावड़ रेस्ट एरिया के पास चैनल 173 पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रक टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार पति, सास और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार की बहू गंभीर रूप से घायल हो गई.

कोलवा थाने के हेड कांस्टेबल धर्म सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के रहने वालों के रूप में हुई है. हादसे के बाद कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में भेज दिया. वहीं, घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति धीमी होने के चलते पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें घुस गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के के बाद कार सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी समय लगा.

कोलवा थाने के हेड कांस्टेबल धर्म सिंह (ETV Bharat Dausa)

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे धौलपुर के श्रद्धालुओं की पिकअप को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 8 घायल

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर ट्रक की गति धीमी होने के कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी उतरी भी नहीं थी और इससे पहले ही उसके पति सहित सास-ससुर की मौत हो गई. कोलवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दौसा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा दौसा जिले के धनावड़ रेस्ट एरिया के पास चैनल 173 पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रक टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार पति, सास और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार की बहू गंभीर रूप से घायल हो गई.

कोलवा थाने के हेड कांस्टेबल धर्म सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के रहने वालों के रूप में हुई है. हादसे के बाद कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में भेज दिया. वहीं, घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति धीमी होने के चलते पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें घुस गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के के बाद कार सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी समय लगा.

कोलवा थाने के हेड कांस्टेबल धर्म सिंह (ETV Bharat Dausa)

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे धौलपुर के श्रद्धालुओं की पिकअप को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 8 घायल

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर ट्रक की गति धीमी होने के कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी उतरी भी नहीं थी और इससे पहले ही उसके पति सहित सास-ससुर की मौत हो गई. कोलवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.