छत्रपति संभाजीनगर: औरंगाबाद जिले के वलज इलाके में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से एक परिचित युवक से प्रेम हो गया था. परिवार वालों ने इसका विरोध किया और लड़की को हिदायत दी. हालांकि लड़की नहीं मानी. बाद में लड़की के चचेरे भाई ने कथित रूप से उसे पहाड़ के ऊपर से धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुटी है.
जालना जिले में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके ही चचेरे भाई ने पहाड़ से धक्का दे दिया. शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस जांच में पता चला कि यह हत्या थी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और यह पता लगाने में जुटी है कि इस मामले में और कौन लोग शामिल थे.
जालना जिले के अंबड तालुका के शाहगढ़ की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपने एक परिचित युवक से प्रेम हो गया. जैसे ही परिवार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों को एक दूसरे से दूर रहने के लिए समझाया बुझाया. इतना ही नहीं संबंधित युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर उस पर लड़की से रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया गया.
लड़की के परिवार को चेतावनी भी दी गई. साथ ही लड़की को भी उस लड़के से दूर रहने की हिदायत दी गई. इसके बाद लड़की घर से चली गई. परिवार ने हर जगह छानबीन की. हालांकि उसका पता नहीं चला. लड़की ने शाहगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके परिवार वालों से उसकी जान को खतरा है. उसके बाद वह दस से पंद्रह दिन बाद घर लौटी.
उस समय उसे समझाने के लिए छत्रपति संभाजीनगर के वालज में उसके चाचा के पास भेज दिया गया. लड़की पिछले 8 दिनों से वालाज में अपने चाचा के पास रह रही थी. चाचा के घर पर भी लड़की को समझाने की कोशिश की गई. चचेरे भाई ने सोमवार की दोपहर बहला फुसलाकर बहन को खावड़ा पहाड़ पर ले गया.
वहां उसे बातों में फंसाकर 200 फीट की चट्टान से नीचे धक्का दे दिया. उसने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है. घटना के समय वहां कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है.