ETV Bharat / state

राजस्थान के 23 जिलों में इस तारीख तक स्कूलों में छुट्टियां, 10 जनवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम - WINTER IN RAJASTHAN

शिक्षा विभाग की ओर से कड़ाके की ठंड को देखते हुए 23 जिलों में मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं.

शहर-शहर शीतलहर
शहर-शहर शीतलहर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 9:44 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 10:03 AM IST

जयपुर. बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 10 जनवरी को प्रदेश में मावठ का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान एक मजबूत पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसका असर 10 से 12 जनवरी तक रहेगा. इस कारण बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. इधर मंगलवार को मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.

सोमवार रात से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ. इसके असर से एक बार फिर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज किया गया है. सोमवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत दिन दर्ज किया गया. 6 जनवरी को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जवाई बांध(पाली) में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस नागौर में दर्ज किया गया. हिल स्टेशन माउंट आबू के अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिली है. कल यहां अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा.

पढ़ें: कोहरे की चपेट में राजस्थान, सर्दी ने किया बेहाल, 21 जिलों में स्कूलों में बढ़ाया अवकाश

इन इलाकों में 8 डिग्री से नीचे पारा : सोमवार रात को जिन क्षेत्रों में आठ डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया, उनमें नागौर 2.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही 4.02 डिग्री, फतेहपुर 4.4, चित्तौड़गढ़ 5.9 वनस्थली 6 , बीकानेर 6.2 , दौसा 6.4 , जोधपुर 6.5 , जैसलमेर 6.6 ,जालोर में 6.7 , पिलानी और भीलवाड़ा 6.8, जयपुर 7, डबोक और आबू रोड 7.2 , करौली 7.3 और गंगानगर में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

इस तरह बदलेगा का मौसम : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनू में शीत दिन रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में अजमेर , जयपुर , बीकानेर और कोटा संभाग के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं उदयपुर की पारे में बड़ी गिरावट आएगी. जबकि जोधपुर संभाग के तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. राज्य के कुछ भागों में आगामी तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के बाद अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश/मावठ होने की संभावना है.

कोहरे से हुई दिन की शुरुआत : मौसम विभाग ने आज अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग में घने कोहरे की आशंका जताई है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी कोहरा छाया रह सकता है. आज सुबह राजधानी जयपुर में भी कोहरा छाया रहा और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 6:00 से 7:00 तक सड़कों पर अंधेरा जैसा माहौल था. ठंड में लोग अलाव का सहारा लेकर शीत लहर का सामना करते हुए नजर आए. इस दौरान सड़कों पर विजबिलिटि 50 से 100 मीटर के करीब रही.

सर्दी और कोहरे का डबल अटैक
सर्दी और कोहरे का डबल अटैक (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: शीत लहर और कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन, रबी फसल को भी नुकसान

23 जिलों के स्कूल आज बंद : प्रदेश के 23 जिलों में सर्दी बढ़ने से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के अवकाश में बढ़ोतरी की गई है. जयपुर के स्कूलों में आज-कल अवकाश रहेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर जिला कलेक्टरों को 11 जनवरी तक छुट्टी करने के लिए अधिकृत किया था. इससे पहले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था. लेकिन 6 को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी थी, ऐसे में आज से स्कूल खुलने थे. पर ठंड को देखते हुए अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बहरोड़ कोटपूतली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, खैरथल तिजारा, झुंझुनूं, झालावाड़, चूरू जिलों में 11 तक तो कोटा, डीग, भरतपुर, धौलपुर, बारां और चित्तौड़गढ़ में नौ तक , वहीं जयपुर, करौली, भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन ब्यावर और टोंक में आठ तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा दौसा में 7 जनवरी तक कक्षा 1-8 तक, वहीं दूसरी ओर डीडवाना-कुचामन में पांचवीं तक के बच्चों का अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ाया गया है.

सिरोही में सर्दी का सितम जारी: प्रदेश भर में सर्दी का तेज प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में सर्दी क़े चलते लोगो की धूजणी छूट गई है. सिरोही जिले में सर्दी के प्रकोप क़े चलते लोगों की दिनचर्या में असर पड़ा है. सर्दी का सबसे ज्यादा असर हिल स्टेशन माउंट पर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू पर न्यूनतम तापमान में गिरावट क़े चलते मैदानी इलाकों सहित फूलों क़े पत्तों और फसलों पर ओस की बूंदे जम गई. माउंट आबू का मंगलवार का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया.

कड़ाके की सर्दी
कड़ाके की सर्दी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

भरतपुर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 तक अवकाश : भरतपुर जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने बड़े फैसले लिए हैं. समेकित बाल विकास सेवाओं के निदेशक, राजस्थान, जयपुर के आदेश के अनुसरण में जिला प्रशासन ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए 7 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है. यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

हालांकि, आंगनबाड़ी केंद्रों के मानदेयकर्मी इस अवधि के दौरान नियमित रूप से केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे और निर्धारित कार्यों का निर्वहन करेंगे. इस दौरान 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पूरक पोषण आहार (नाश्ता और गर्म पूरक भोजन) टेक होम राशन के रूप में वितरित किया जाएगा. साथ ही, पोषण ट्रैकर पर दैनिक एंट्री सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने यह आदेश जारी करते हुए बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता देने और सर्दी से बचाव के लिए हरसंभव उपाय करने का निर्देश दिया हैं.

जयपुर. बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 10 जनवरी को प्रदेश में मावठ का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान एक मजबूत पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसका असर 10 से 12 जनवरी तक रहेगा. इस कारण बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. इधर मंगलवार को मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.

सोमवार रात से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ. इसके असर से एक बार फिर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज किया गया है. सोमवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत दिन दर्ज किया गया. 6 जनवरी को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जवाई बांध(पाली) में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस नागौर में दर्ज किया गया. हिल स्टेशन माउंट आबू के अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिली है. कल यहां अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा.

पढ़ें: कोहरे की चपेट में राजस्थान, सर्दी ने किया बेहाल, 21 जिलों में स्कूलों में बढ़ाया अवकाश

इन इलाकों में 8 डिग्री से नीचे पारा : सोमवार रात को जिन क्षेत्रों में आठ डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया, उनमें नागौर 2.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही 4.02 डिग्री, फतेहपुर 4.4, चित्तौड़गढ़ 5.9 वनस्थली 6 , बीकानेर 6.2 , दौसा 6.4 , जोधपुर 6.5 , जैसलमेर 6.6 ,जालोर में 6.7 , पिलानी और भीलवाड़ा 6.8, जयपुर 7, डबोक और आबू रोड 7.2 , करौली 7.3 और गंगानगर में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

इस तरह बदलेगा का मौसम : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनू में शीत दिन रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में अजमेर , जयपुर , बीकानेर और कोटा संभाग के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं उदयपुर की पारे में बड़ी गिरावट आएगी. जबकि जोधपुर संभाग के तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. राज्य के कुछ भागों में आगामी तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के बाद अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश/मावठ होने की संभावना है.

कोहरे से हुई दिन की शुरुआत : मौसम विभाग ने आज अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग में घने कोहरे की आशंका जताई है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी कोहरा छाया रह सकता है. आज सुबह राजधानी जयपुर में भी कोहरा छाया रहा और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 6:00 से 7:00 तक सड़कों पर अंधेरा जैसा माहौल था. ठंड में लोग अलाव का सहारा लेकर शीत लहर का सामना करते हुए नजर आए. इस दौरान सड़कों पर विजबिलिटि 50 से 100 मीटर के करीब रही.

सर्दी और कोहरे का डबल अटैक
सर्दी और कोहरे का डबल अटैक (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: शीत लहर और कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन, रबी फसल को भी नुकसान

23 जिलों के स्कूल आज बंद : प्रदेश के 23 जिलों में सर्दी बढ़ने से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के अवकाश में बढ़ोतरी की गई है. जयपुर के स्कूलों में आज-कल अवकाश रहेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर जिला कलेक्टरों को 11 जनवरी तक छुट्टी करने के लिए अधिकृत किया था. इससे पहले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था. लेकिन 6 को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी थी, ऐसे में आज से स्कूल खुलने थे. पर ठंड को देखते हुए अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बहरोड़ कोटपूतली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, खैरथल तिजारा, झुंझुनूं, झालावाड़, चूरू जिलों में 11 तक तो कोटा, डीग, भरतपुर, धौलपुर, बारां और चित्तौड़गढ़ में नौ तक , वहीं जयपुर, करौली, भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन ब्यावर और टोंक में आठ तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा दौसा में 7 जनवरी तक कक्षा 1-8 तक, वहीं दूसरी ओर डीडवाना-कुचामन में पांचवीं तक के बच्चों का अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ाया गया है.

सिरोही में सर्दी का सितम जारी: प्रदेश भर में सर्दी का तेज प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में सर्दी क़े चलते लोगो की धूजणी छूट गई है. सिरोही जिले में सर्दी के प्रकोप क़े चलते लोगों की दिनचर्या में असर पड़ा है. सर्दी का सबसे ज्यादा असर हिल स्टेशन माउंट पर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू पर न्यूनतम तापमान में गिरावट क़े चलते मैदानी इलाकों सहित फूलों क़े पत्तों और फसलों पर ओस की बूंदे जम गई. माउंट आबू का मंगलवार का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया.

कड़ाके की सर्दी
कड़ाके की सर्दी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

भरतपुर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 तक अवकाश : भरतपुर जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने बड़े फैसले लिए हैं. समेकित बाल विकास सेवाओं के निदेशक, राजस्थान, जयपुर के आदेश के अनुसरण में जिला प्रशासन ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए 7 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है. यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

हालांकि, आंगनबाड़ी केंद्रों के मानदेयकर्मी इस अवधि के दौरान नियमित रूप से केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे और निर्धारित कार्यों का निर्वहन करेंगे. इस दौरान 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पूरक पोषण आहार (नाश्ता और गर्म पूरक भोजन) टेक होम राशन के रूप में वितरित किया जाएगा. साथ ही, पोषण ट्रैकर पर दैनिक एंट्री सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने यह आदेश जारी करते हुए बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता देने और सर्दी से बचाव के लिए हरसंभव उपाय करने का निर्देश दिया हैं.

Last Updated : Jan 7, 2025, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.