ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन से करते थे ठगी, 4 जालसाज गिरफ्तार - CYBER FRAUDS ARRESTED

सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन लगाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार
ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 9:40 AM IST

अलवर : भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन लगाकर लोगों से ठगी करने वा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें फ्रॉड की रकम ठग को देने वाले पेट्रोल पंप के 3 सेल्समैन भी शामिल है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

टपूकड़ा थाना अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले साइबर सेल भिवाड़ी टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध मोबाइल नंबर टपूकड़ा थाना अंतर्गत नाख़नौल गांव में एक्टिव है, जिसकी साइबर अपराध शिकायत पोर्टल पर लगातार शिकायत दर्ज की जा रही है. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि गठित टीम की ओर से मौके पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक रॉबिन के पास से चार मोबाइल फोन मिले, जिनकी जांच करने पर सभी में सोशल मीडिया ऐप पर फर्जी आईडी में मसालों, बीज, चंदन की लकड़ी के विज्ञापन मिले.

पढ़ें. पांच साइबर ठग गिरफ्तार, अश्लील वीडियो और फर्जी मोबाइल बिक्री से करते थे ठगी

थाना अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि संदिग्ध साक्ष्य मिलने पर आरोपी के अन्य सोशल मीडिया ऐप चेक किए, जिनमें क्यूआर कोड के माध्यम से नकदी लेनदेन के प्रमाण मिले. इसके बाद आरोपी रॉबिन से गहन पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने ठगी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से मिले मोबाइल को जब्त किया गया.

थानाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी रॉबिन लोगों से ठगी की राशि को टपूकड़ा स्थित पेट्रोल पंप के खाते में ट्रांसफर कर सेल्समैन को 3 प्रतिशत कमीशन देकर राशि लेता था. उन्होंने बताया कि तीनों सेल्समैन अंकित (22), सचिन (24) व बादाम (30) को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अलवर : भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन लगाकर लोगों से ठगी करने वा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें फ्रॉड की रकम ठग को देने वाले पेट्रोल पंप के 3 सेल्समैन भी शामिल है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

टपूकड़ा थाना अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले साइबर सेल भिवाड़ी टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध मोबाइल नंबर टपूकड़ा थाना अंतर्गत नाख़नौल गांव में एक्टिव है, जिसकी साइबर अपराध शिकायत पोर्टल पर लगातार शिकायत दर्ज की जा रही है. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि गठित टीम की ओर से मौके पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक रॉबिन के पास से चार मोबाइल फोन मिले, जिनकी जांच करने पर सभी में सोशल मीडिया ऐप पर फर्जी आईडी में मसालों, बीज, चंदन की लकड़ी के विज्ञापन मिले.

पढ़ें. पांच साइबर ठग गिरफ्तार, अश्लील वीडियो और फर्जी मोबाइल बिक्री से करते थे ठगी

थाना अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि संदिग्ध साक्ष्य मिलने पर आरोपी के अन्य सोशल मीडिया ऐप चेक किए, जिनमें क्यूआर कोड के माध्यम से नकदी लेनदेन के प्रमाण मिले. इसके बाद आरोपी रॉबिन से गहन पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने ठगी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से मिले मोबाइल को जब्त किया गया.

थानाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी रॉबिन लोगों से ठगी की राशि को टपूकड़ा स्थित पेट्रोल पंप के खाते में ट्रांसफर कर सेल्समैन को 3 प्रतिशत कमीशन देकर राशि लेता था. उन्होंने बताया कि तीनों सेल्समैन अंकित (22), सचिन (24) व बादाम (30) को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.