ETV Bharat / state

एल्विश ने पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी कार लगाकर बनाए वीडियो, AI टूल से एडिट कर किया अपलोड - ELVISH YADAV CONTROVERSY IN JAIPUR

विवादित वीडियो को जांच के लिए भेजा जाएगा फोरेंसिक लैब में. इस मामले में एल्विश व अन्य को पुलिस नोटिस जारी कर सकती है.

नोटिस जारी कर सकती है पुलिस
नोटिस जारी कर सकती है पुलिस (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 12:51 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 2:25 PM IST

जयपुर. विवादित यू-ट्यूबर एल्विश यादव ने जयपुर में पुलिस एस्कॉर्ट के दावे वाला वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से तैयार किया था. इस वीडियो को तकनीकी जांच के लिए पुलिस अब फोरेंसिक लैब में भिजवाएगी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि एल्विश ने पहले जयपुर की सड़कों पर घूमते हुए अपनी कार गश्त कर रही पुलिस की गाड़ियों के पीछे लगाकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. इसके बाद एआई की मदद से वीडियो को एडिट कर नया वीडियो तैयार किया और इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस दावे के साथ पोस्ट किया कि जयपुर में उसे पुलिस प्रोटोकॉल मिला. हालांकि, इस वीडियो को लेकर जयपुर पुलिस पहले ही साफ कर चुकी है कि एल्विश यादव को पिछले दिनों किसी भी तरह की सुरक्षा और एस्कॉर्ट नहीं दी गई थी. एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 का विनर रह चुका है.

दर्ज हो चुका है मुकदमा, जांच जारी : दरअसल, एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उसकी कार के आगे पुलिस की गाड़ी चलती दिख रही है. उसने दावा किया था कि जयपुर (राजस्थान) में उसे पुलिस प्रोटोकॉल मिला. इसी वीडियो में प्रदेश के पूर्व मंत्री का बेटा भी दिख रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को सफाई देनी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने जयपुर के साइबर थाने में एक मुकदमा भी दर्ज किया है. जिसमें पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है.

पढ़ें: एल्विश यादव को जयपुर में वीआईपी ट्रीटमेंट लेकिन पुलिस की सफाई- हमने नहीं दी एस्कॉर्ट, मामला दर्ज

नोटिस जारी कर सकती है पुलिस : एल्विश यादव व अन्य के खिलाफ साइबर थाने में दर्ज मुकदमे की पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले में एल्विश यादव व अन्य को पुलिस नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए भी बुला सकती है. प्रारंभिक जांच में एल्विश द्वारा एआई टूल से वीडियो एडिट कर अपलोड करने की बात सामने आई है. इस वीडियो को अब पुलिस तकनीकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवा रही है. ऐसे में एल्विश यादव और वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

कमिश्नर बोले- कोई सुरक्षा और एस्कॉर्ट नहीं दी गई : इस पूरे मामले को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ का कहना है कि जयपुर पुलिस ने एल्विश यादव को किसी भी प्रकार की सुरक्षा और एस्कॉर्ट मुहैया नहीं करवाई है. एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ पोस्ट किया गया. जिसे लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. हर पहलू को शामिल करते हुए जांच की जा रही है. तकनीकी एंगल से भी इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है.

सांभर में की थी गाने की शूटिंग : दरअसल, एल्विश यादव पिछले दिनों जयपुर आया था. इस दौरान जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर सर्किल, एयरपोर्ट, न्यू सांगानेर रोड और अजमेर रोड आदि जगहों पर उसका मूवमेंट रहा था. उसने जयपुर जिले की सांभर झील में एक गाने की शूटिंग भी की थी. अपने इसी टूर को लेकर उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें पुलिस एस्कॉर्ट मिलने का दावा किया गया था. उसका यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस पूरे मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया.

जयपुर. विवादित यू-ट्यूबर एल्विश यादव ने जयपुर में पुलिस एस्कॉर्ट के दावे वाला वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से तैयार किया था. इस वीडियो को तकनीकी जांच के लिए पुलिस अब फोरेंसिक लैब में भिजवाएगी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि एल्विश ने पहले जयपुर की सड़कों पर घूमते हुए अपनी कार गश्त कर रही पुलिस की गाड़ियों के पीछे लगाकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. इसके बाद एआई की मदद से वीडियो को एडिट कर नया वीडियो तैयार किया और इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस दावे के साथ पोस्ट किया कि जयपुर में उसे पुलिस प्रोटोकॉल मिला. हालांकि, इस वीडियो को लेकर जयपुर पुलिस पहले ही साफ कर चुकी है कि एल्विश यादव को पिछले दिनों किसी भी तरह की सुरक्षा और एस्कॉर्ट नहीं दी गई थी. एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 का विनर रह चुका है.

दर्ज हो चुका है मुकदमा, जांच जारी : दरअसल, एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उसकी कार के आगे पुलिस की गाड़ी चलती दिख रही है. उसने दावा किया था कि जयपुर (राजस्थान) में उसे पुलिस प्रोटोकॉल मिला. इसी वीडियो में प्रदेश के पूर्व मंत्री का बेटा भी दिख रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को सफाई देनी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने जयपुर के साइबर थाने में एक मुकदमा भी दर्ज किया है. जिसमें पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है.

पढ़ें: एल्विश यादव को जयपुर में वीआईपी ट्रीटमेंट लेकिन पुलिस की सफाई- हमने नहीं दी एस्कॉर्ट, मामला दर्ज

नोटिस जारी कर सकती है पुलिस : एल्विश यादव व अन्य के खिलाफ साइबर थाने में दर्ज मुकदमे की पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले में एल्विश यादव व अन्य को पुलिस नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए भी बुला सकती है. प्रारंभिक जांच में एल्विश द्वारा एआई टूल से वीडियो एडिट कर अपलोड करने की बात सामने आई है. इस वीडियो को अब पुलिस तकनीकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवा रही है. ऐसे में एल्विश यादव और वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

कमिश्नर बोले- कोई सुरक्षा और एस्कॉर्ट नहीं दी गई : इस पूरे मामले को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ का कहना है कि जयपुर पुलिस ने एल्विश यादव को किसी भी प्रकार की सुरक्षा और एस्कॉर्ट मुहैया नहीं करवाई है. एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ पोस्ट किया गया. जिसे लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. हर पहलू को शामिल करते हुए जांच की जा रही है. तकनीकी एंगल से भी इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है.

सांभर में की थी गाने की शूटिंग : दरअसल, एल्विश यादव पिछले दिनों जयपुर आया था. इस दौरान जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर सर्किल, एयरपोर्ट, न्यू सांगानेर रोड और अजमेर रोड आदि जगहों पर उसका मूवमेंट रहा था. उसने जयपुर जिले की सांभर झील में एक गाने की शूटिंग भी की थी. अपने इसी टूर को लेकर उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें पुलिस एस्कॉर्ट मिलने का दावा किया गया था. उसका यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस पूरे मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया.

Last Updated : Feb 14, 2025, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.