अभ्यर्थियों ने सार्वजनिक शौचालय की सफाई की, पौधे भी लगाए (Video ETV Bharat Ajmer) अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की अधिशासी अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अनूठा प्रदर्शन किया. प्रदेशभर के अभ्यर्थी आरपीएससी कार्यालय जुटे. यहां पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने झाड़ू उठाई और आयोग कार्यालय से 500 मीटर दूरी पर बंदिया गांव के सार्वजनिक शौचालय को साफ कर दिया.अभ्यर्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के अभियान एक पौधा मां के नाम के तहत 100 से भी अधिक पौधे लगाए.
स्वायत्त शासन विभाग की अधिशासी अधिकारी और राजस्व अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम आरपीएससी अभी तक जारी नहीं कर पाई, जबकि भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी 9 माह पहले पूरा हो चुका है. लिहाजा, प्रदेशभर से अभ्यार्थी परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अजमेर आरपीएससी कार्यालय के समीप जुटे. आयोग कार्यालय पर धारा 144 लागू होने के कारण अभ्यर्थियों को पुलिस ने यहां से हटा दिया. इस पर वे बंदिया गांव पहुंच गए.यहां उन्होंने सार्वजनिक शौचालय को साफ किया. बाहर झाड़ू लगाकर सफाई की. इसके बाद अभ्यर्थियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गांव में 100 से अधिक पौधे लगाए.
पढ़ें: डिग्री पर हुआ शक तो RPSC ने रोकी नियुक्ति, जांच में B.Tech की डिग्री निकली फर्जी, SOG ने आरोपी को दबोचा
यह बोले अभ्यर्थी:सीकर से आए अभ्यर्थी ओमप्रकाश ने बताया कि सितंबर 2022 में भर्ती का विज्ञापन आया था. 14 मई 2023 को अधिशासी अधिकारी और राजस्व अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 हुई थी. पद से दुगने अभ्यर्थियों के नवम्बर 2023 को दस्तावेज सत्यापन किए गए थे. 11, 12 और 13 दिसंबर को सत्यापन पूर्ण हो गया था. बावजूद इसके अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि आयोग से कई बार अंतिम परिणाम जारी करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब आयोग की ओर से नहीं दिया जाता है. जबकि एसीबी ने 2 जलाई 2024 को भर्ती को क्लीन चिट दी थी. इस भर्ती में कुल 121 पद थे। 282 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें: आरपीएससी: सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 25 को अजमेर और जयपुर में होगी
नौ माह से कर रहे अंतिम परिणाम का इंतजार:अभ्यर्थी अभिषेक बताते हैं कि 9 माह से अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. कई बार आयोग और सरकार से परिणाम जारी करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन आयोग ना तो कोई कारण बता रहा है और ना ही परिणाम जारी किया जा रहा है. अभ्यर्थी प्रकाश ने बताया कि पूर्व में इस भर्ती पर भी सवाल उठे थे. जांच एजेंसी ने आयोग को परिणाम रोकने के लिए नहीं कहा गया है. संबंधित जांच एजेंसी आयोग को क्लीन चिट दे चुकी है.