पटना: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े पैमाने पर सीनियर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करने जा रहे हैं. आमिर सुबहानी की जगह पर नए मुख्य सचिव की तलाश पूरी हो चुकी है. इसके अलावा कई सीनियर आईएएस अधिकारियों की भूमिका भी बदलने जा रही है.
बिहार को मिलने जा रहा नया मुख्य सचिव: वर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी रिटायर होने जा रहे हैं और उनकी जगह पर नए मुख्य सचिव बनाए जाने की तैयारी है. भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का नाम सुर्खियों में है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ब्रजेश मेहरोत्रा अगले मुख्य सचिव होंगे. देर शाम मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से पत्र भी जारी कर दी जाएगी.
बदल जाएगी आमिर सुबहानी की भूमिका:इसके अलावा कुछ सीनियर आईएएस अधिकारी की भूमिका भी बदलने जा रही है. वर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की भूमिका भी बदल रही है. आमिर सुहानी 30 अप्रैल को रिटायर होने जा रहे हैं. बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में अमित सुबहानी की नियुक्ति की तैयारी है.
विवेक कुमार सिंह होंगे रेरा के अगले अध्यक्ष: इससे पहले शिशिर सिन्हा बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष थे . वर्तमान में डेवलपमेंट कमिश्नर के पद पर काबिज विवेक कुमार सिंह को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है. विवेक कुमार सिंह रेरा के अगले अध्यक्ष होंगे. वर्तमान में जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के पद पर चैतन्य प्रसाद हैं. चैतन्य प्रसाद को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है. चैतन्य प्रसाद डेवलपमेंट कमिश्नर बनाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फरवरी 2023 तक पूरी होगी जाति आधारित जनगणना, 500 करोड़ खर्च का अनुमान: मुख्य सचिव